नई दिल्ली : भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (NSUI) ने शनिवार को दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनावों के लिए अपना घोषणापत्र (Manifesto) जारी किया और एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उम्मीदवारों के पैनल का परिचय कराया.
एनएसयूआई की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमृता धवन ने मीडिया के सामने उम्मीदवारों का परिचय कराया.
Met students from Kerala studying at Delhi University.
— Varun Choudhary (@varunchoudhary2) September 21, 2024
DU represents students from various states and diverse cultures. The NSUI-led DUSU will address the concerns of students from different cultures and states.
The program was organized by KSU - Delhi University. pic.twitter.com/wVo0BLsFG7
यह भी पढे़ं : राहुल ने अमेरिका में सिखों पर दिए बयान का किया बचाव, कहा- सच बर्दाश्त नहीं हो रहा, मैं बोलता रहूंगा
रौनक खत्री अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के लिए यश नांदल मैदान में
पैनल में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे रौनक खत्री, उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे यश नांदल, सचिव पद के लिए चुनाव लड़ रही नम्रता जेफ मीना और संयुक्त सचिव पद के लिए चुनाव लड़ रहे लोकेश चौधरी शामिल हैं.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने घोषणापत्र के मुख्य बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए कहा, "हमारा घोषणापत्र छात्र कल्याण से जुड़े सभी मुद्दों को ध्यान देने वाला एक बड़ी नजरिए के साथ पेश हुआ है. हमने छात्रों के समग्र विकास, उनके अधिकारों और कैंपस के बुनियादी ढांचे पर ध्यान देने वाले बातें सावधानी से शामिल की है. NSUI अपने हर वादे को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है."
कहा- हमारे उम्मीदवार छात्रों के हक के लिए लड़ेंगे
चौधरी ने कहा, "हमें भरोसा है कि NSUI इन चुनावों में 4-0 से जीत हासिल करेगी. हमारे हर उम्मीदवार ने छात्र अधिकारों के लिए बिना थके संघर्ष किया है और छात्रों के सामने आने वाले परेशानियों से गहराई से जुड़े हैं. उनकी प्रतिबद्धता और कड़ी मेहनत मतदाताओं को प्रभावित करेगी."
घोषणापत्र में स्टूडेंट्स फर्स्ट नजरिए पर जोर दिया गया है, जो कैंपस की सुविधाओं में सुधार, सभी छात्रों के लिए निष्पक्ष मौक सुनिश्चित करने, ट्रांसपैरेंट एग्जाम सुनिश्चित करने व फैसलों में छात्रों की आवाज़ बढ़ाने पर केंद्रित है. NSUI दिल्ली विश्वविद्यालय के सभी छात्रों से आगे आने और उन उम्मीदवारों का समर्थन करने का आग्रह करता है जो अपने विश्वविद्यालय के अनुभव को बेहतर और अधिक समावेशी बनाने के लिए समर्पित हैं.
यह भी पढे़ं : आतिशी बनीं दिल्ली की नई मुख्यमंत्री, 5 कैबिनेट मंत्रियों के साथ ली शपथ- केजरीवाल को लेकर कही ये बात
2023 के चुनाव में एबीवीपी ने अध्यक्ष समेत 3 पद जीते थे
2023 के चुनाव में, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने अध्यक्ष पद समेत चार पदों में से तीन पर जीत हासिल की थी. ABVP के तुषार डेढ़ा अध्यक्ष चुने गए, जबकि NSUI के एकमात्र विजेता, अभि दहिया उपाध्यक्ष चुने गये थे. जैसे-जैसे इस साल के चुनाव करीब आ रहे हैं, NSUI अपने उम्मीदवारों और दिल्ली विश्वविद्यालय को बेहतर बनाने के लिए उनकी प्रतिबद्धता के बारे में आश्वस्त है.
छात्र कल्याण के लिए कार्य योजना छात्र अनुभव को बेहतर बनाने और पारदर्शी, सभी को शामिल करने वाले नेतृत्व जैसे कदमों पर फोकस शामिल है.
डूसू चुनाव एसएफआई और आइसा साथ मिलकर लड़ रहे
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव में पहली बार संयुक्त रूप से चुनाव लड़ रहे स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) और ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AISA) ने भी गुरुवार को अपने उम्मीदवारों की घोषणा की थी.
नामांकन पत्रों की आखिरी तारीख 12 सितंबर थी, जबकि उम्मीदवारों की अंतिम सूची 13 सितंबर को प्रकाशित की गई थी.
चुनाव 27 सितंबर को होंगे.
यह भी पढे़ं : 'वह केजरीवाल से हिचकिचाए बिना काम करें', मनोज तिवारी ने दिल्ली की नई CM आतिशी को लिखा पत्र