नई दिल्ली : आप नेता आतिशी ने शनिवार को राज निवास में दिल्ली की नई मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. उनकी कैबिनेट के बाकी पांच मंत्रियों ने भी शपथ ली है. शपथ लेने के बाद सीएम आतिशी और कैबिनेट के बाकी मंत्री आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक व दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के लिए पहुंचे.
शपथ लेने के बाद आतिशी ने अरविंद केजरीवाल का आभार जताया और कहा कि यह सिर्फ आम आदमी पार्टी में संभव है.
यह भी पढे़ं : बांग्लादेश के पहाड़ी इलाकों में तनाव और हिंसा- सेना की फायरिंग में 4 लोगों की मौत, की शांति की अपील
आतिशी ने जाहिर की मिली-जुली भावना
आतिशी ने नेतृत्व में बदलाव के बारे में मिली-जुली भावनाएं जाहिर कीं. उन्होंने कहा, "वह निवर्तमान सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा उन जताए भरोसे से खुश हैं, लेकिन इस बात से दुखी भी हैं कि उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के बाद वह केजरीवाल को फिर से मुख्यमंत्री बनाने के लिए कड़ी मेहनत करेंगी."
उन्होंने कहा, "सबसे पहले मैं दिल्ली के लोकप्रिय सीएम, आप के राष्ट्रीय संयोजक और मेरे गुरु अरविंद केजरीवाल का आभार जताना चाहूंगी. उन्होंने मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी और मुझ पर भरोसा किया. यह सिर्फ आप में ही संभव है, अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में ही कि कोई पहली बार राजनीति में आया व्यक्ति किसी राज्य का सीएम बन सकता है. मैं एक साधारण परिवार से आती हूं. अगर मैं किसी और पार्टी में होती तो शायद मुझे चुनाव का टिकट भी नहीं मिलता."
सुषमा स्वराज, शीला दीक्षित के बाद आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला सीएम
43 साल की आतिशी सुषमा स्वराज और शीला दीक्षित के बाद दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बन गई हैं. आप की एक प्रमुख नेता आतिशी ने पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की सलाहकार के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान दिल्ली के सरकारी स्कूलों में शिक्षा को बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभाई है.
आतिशी के साथ कैबिनेट में शामिल होने वाले मंत्रियों में सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन, मुकेश अहलावत शामिल हैं.
गौरतलब है कि तिहाड़ जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफा दिया, जिसके बाद पार्टी की नेता और मंत्री आतिशी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बनी हैं.
मंत्री बने मुकेश अहलावत ने केजरीवाल और बाब साहब का जताया आभार
दिल्ली के मंत्री पद की शपथ लेने के बाद आप विधायक मुकेश अहलावत ने कहा, "यह सब अरविंद केजरीवाल और बाबा साहब की वजह से है कि मेरे जैसे लोग मंत्री बने हैं. हम जितना संभव होगा काम करेंगे - दलित और पिछड़े समुदायों के लोगों के लिए काम करना हमारी प्राथमिकता होगी."
आप नेता और दिल्ली के मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा, "पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक के तौर पर अरविंद केजरीवाल का मार्गदर्शन हमेशा बना रहेगा. हमारा एकमात्र लक्ष्य पहले की तरह दिल्ली के लोगों के लिए काम करना और अरविंद केजरीवाल को वापस लाना है."
आतिशी दिल्ली के कालकाजी से हैं मौजूदा विधायक
आतिशी वर्तमान में दिल्ली विधानसभा में कालकाजी निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती हैं और दिल्ली सरकार में सबसे अधिक विभाग उनके पास हैं. वह मार्च 2023 में दिल्ली कैबिनेट में शामिल हुईं और अब आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी के लिए AAP का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं.
इसके अलावा, दिल्ली के मुख्यमंत्री के माता-पिता, तृप्ता वाही और विजय सिंह भी राज निवास में इस दौरान मौजूद रहे.
यह भी पढे़ं : स्त्री 2 की टीम की मौजूदगी में 'बिन्नी एंड फैमिली' का गाना ‘जिंदगी’ रिलीज़, देता है इमोशनल मैसेज