पाकिस्तान की तारीफों के पुल और देश से गद्दारी, पुलिस को मिली ज्योति मलहोत्रा की डायरी से खुले कई राज

    हरियाणा की 33 वर्षीय यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को लेकर चल रही जांच अब एक दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गई है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की हिरासत में चल रही ज्योति के पास से हाल ही में एक डायरी बरामद हुई है, जिसने पूरे मामले को और अधिक जटिल बना दिया है.

    Police got diary of pakistani agent jyoti malhotra know what she writes
    Image Source: Social Media

    हरियाणा की 33 वर्षीय यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को लेकर चल रही जांच अब एक दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गई है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की हिरासत में चल रही ज्योति के पास से हाल ही में एक डायरी बरामद हुई है, जिसने पूरे मामले को और अधिक जटिल बना दिया है. इस डायरी में दर्ज विवरण न सिर्फ उसकी पाकिस्तान यात्रा से जुड़े हैं, बल्कि यह भी संकेत देते हैं कि वह किसी गहरे मिशन पर थी.

    डायरी के पन्नों में दर्ज हैं भावनाओं की परतें

    बरामद की गई डायरी में कुल 10-11 पन्ने लिखे गए हैं. इनमें से आठ पन्ने जहां सामान्य यात्रा संस्मरणों को समर्पित हैं, वहीं शेष तीन पन्ने हिंदी में खासतौर पर पाकिस्तान यात्रा पर केंद्रित हैं. इन प्रविष्टियों में ज्योति ने अपने अनुभवों, भावनाओं और पाकिस्तान में मिले आतिथ्य के बारे में विस्तार से लिखा है. उसने लिखा पाकिस्तान की 10 दिन की यात्रा पूरी कर आज मैं अपने वतन लौट रही हूं. नहीं पता सरहदों की दूरियां कब तक रहेंगी, लेकिन दिलों के शिकवे मिट जाएं, यही दुआ है.  हम सब एक ही मिट्टी से बने हैं.

    पाकिस्तान सरकार को भावनात्मक अपील

    ज्योति ने डायरी में पाकिस्तान सरकार से एक विशेष अनुरोध का भी ज़िक्र किया है. उसने लिखा है कि पाकिस्तान को अपने प्राचीन मंदिरों की रक्षा करनी चाहिए. 1947 में बिछड़े परिवारों को फिर से मिलने का मौका देना चाहिए. यह साफ दिखाता है कि उसकी यात्रा केवल पर्यटन तक सीमित नहीं थी, बल्कि उसके पीछे भावनात्मक और सांस्कृतिक जुड़ाव भी था. उसने अपने अनुभव को “पागलपन भरा और रंग-बिरंगा” करार दिया, जिसे वह शब्दों में बयान नहीं कर सकती.

    सोशल मीडिया पर एक्टिव और फिर ब्लॉक

    ज्योति मल्होत्रा सोशल मीडिया पर एक जाना-पहचाना नाम थीं. 1.33 लाख से ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स के साथ वह यात्रा, संस्कृति और ऐतिहासिक स्थलों से जुड़ी जानकारियां साझा करती थीं. लेकिन गिरफ्तारी के बाद उनका इंस्टाग्राम अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया है. जांच एजेंसियों का आरोप है कि वह एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग ऐप्स के माध्यम से पाकिस्तान से संपर्क में थीं. उसने गोपनीय सूचनाएं साझा की थीं. उसके डिजिटल माध्यमों की बारीकी से जांच की जा रही है.

    यह भी पढ़ें: हिंद महासागर की लहरों पर लौट रहा भारत का वैभव, नौसेना को मिला सदियों पुराना गौरव; पाकिस्तान की हवा टाइट!