प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को बीकानेर में 26 हजार करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे. प्रधानमंत्री सुबह करीब 10:30 बजे देशनोक स्थित प्रसिद्ध करणी माता मंदिर में दर्शन करेंगे. इसके बाद 11:00 बजे अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत नवनिर्मित देशनोक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे. बीकानेर से मुंबई के लिए नई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे.