रियाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सऊदी अरब यात्रा को बीच में ही रद्द करने का फैसला किया है. वजह बेहद संवेदनशील और गंभीर है. जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले के बाद प्रधानमंत्री अब देश लौटेंगे और सीधे सुरक्षा मामलों की उच्चस्तरीय बैठक में शामिल होंगे.
यह फैसला उस वक्त आया है जब प्रधानमंत्री सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (MBS) के न्योते पर दो दिवसीय दौरे पर रविवार सुबह ही रियाद पहुंचे थे. उनके स्वागत के लिए भव्य इंतजाम किए गए थे और एक स्टेट डिनर का भी आयोजन किया गया था, जिसमें उन्हें शामिल होना था.
देश में चिंता का माहौल
प्रधानमंत्री मोदी को सोमवार को MBS के साथ कुछ अहम रणनीतिक समझौतों पर चर्चा करनी थी. लेकिन कश्मीर में हुए आतंकी हमले की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने कार्यक्रम बीच में ही छोड़ने का निर्णय लिया. यह मोदी का तीसरे कार्यकाल में पहला सऊदी दौरा था और बेहद प्रतीक्षित भी.
उनकी भारत वापसी के बाद कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें आतंकी हमले के जवाब, आंतरिक सुरक्षा की समीक्षा, और आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी.
कारोबारी से लेकर कूटनीतिक साझेदारी तक
व्यापार की तस्वीर
सऊदी अरब भारत का 5वां सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है.
अब आगे क्या?
प्रधानमंत्री मोदी के इस अचानक दौरा रद्द करने को भारत की ओर से एक कड़ा संदेश भी माना जा रहा है- "जब बात राष्ट्रीय सुरक्षा की हो, तो विदेश नीति भी इंतज़ार कर सकती है."
अब सबकी निगाहें पीएम मोदी की अगुवाई में होने वाली CCS बैठक पर हैं. सवाल सिर्फ यह नहीं कि हमला क्यों हुआ, बल्कि यह है कि इसका जवाब कैसे और कब दिया जाएगा?
ये भी पढ़ें- साल 2000 में क्लिंटन तो 2025 में वेंस का भारत दौरा... आतंकवादियों ने इसी समय क्यों किया हमला?