देश की रेल सेवाओं को और तेज़ और सुगम बनाने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को गुजरात दौरे के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दो नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. इनमें से एक बहुप्रतीक्षित वंदे भारत एक्सप्रेस भी है, जो तीर्थनगरी सोमनाथ को साबरमती से जोड़ेगी, जबकि दूसरी ट्रेन वलसाड-दाहोद एक्सप्रेस के रूप में रोज़ाना यात्रा करने वालों के लिए एक बड़ी राहत लेकर आएगी.
रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक (सूचना एवं प्रचार) दिलीप कुमार ने जानकारी दी कि इन दोनों ट्रेनों की शुरुआत से न सिर्फ गुजरात के यात्रियों को फायदा मिलेगा, बल्कि तीर्थाटन और पर्यटन को भी नया बल मिलेगा.
साबरमती-वेरावल वंदे भारत एक्सप्रेस
देशभर में तेज़, सुरक्षित और सुविधाजनक सफर का पर्याय बन चुकी वंदे भारत एक्सप्रेस अब साबरमती से वेरावल के बीच दौड़ेगी. यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन (गुरुवार को छोड़कर) चलेगी और कुल 8 कोचों के साथ तीर्थयात्रियों व पर्यटकों को आरामदायक सफर का अनुभव देगी. यह सीधा लाभ सोमनाथ मंदिर जाने वाले हजारों श्रद्धालुओं को देगा.
वलसाड-दाहोद एक्सप्रेस
दूसरी ट्रेन वलसाड-दाहोद एक्सप्रेस होगी, जो दोनों शहरों के बीच रोज़ाना चलेगी. 17 कोचों वाली यह ट्रेन सुबह 05:50 बजे वलसाड से रवाना होगी और 346 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. इसका संचालन ट्रेन संख्या 19011 (वलसाड से दाहोद) और 19012 (दाहोद से वलसाड) के नाम से होगा.
12 स्टेशनों पर होगा ठहराव
यह एक्सप्रेस ट्रेन रास्ते में कुल 12 प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी. इनमें बिलिमोरा जंक्शन, नवसारी, सूरत, अंकलेश्वर, भरूच, मियागाम कर्जन, वडोदरा, समलाया, डेरोल, गोधरा, पिपलोद और लिमखेड़ा शामिल हैं. यह सेवा सप्ताह के सातों दिन यात्रियों को उपलब्ध होगी और इससे खासकर दक्षिण गुजरात से मध्य गुजरात की ओर जाने वाले यात्रियों को बड़ी सहूलियत मिलेगी.
ये भी पढ़ें: गुजरात, केरल, पंजाब और बंगाल में उपचुनाव का ऐलान, जानें कब होगी वोटिंग, किस दिन आएगा रिजल्ट