गुजरात, केरल, पंजाब और बंगाल में उपचुनाव का ऐलान, जानें कब होगी वोटिंग, किस दिन आएगा रिजल्ट

    भारत में सियासत का पारा एक बार फिर चढ़ने को तैयार है. चुनाव आयोग ने देश के चार प्रमुख राज्यों गुजरात, केरल, पंजाब और पश्चिम बंगाल की पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा कर दी है.

    By Election on five seats in Gujarat Kerala Punjab West Bengal
    Image Source: Social Media

    Assembly Bypolls: भारत में सियासत का पारा एक बार फिर चढ़ने को तैयार है. चुनाव आयोग ने देश के चार प्रमुख राज्यों गुजरात, केरल, पंजाब और पश्चिम बंगाल की पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा कर दी है. ये उपचुनाव ना सिर्फ इन राज्यों के राजनीतिक समीकरणों को प्रभावित करेंगे, बल्कि आगामी चुनावी रणनीतियों की नींव भी बन सकते हैं.

    वोटिंग और काउंटिंग की तारीखें

    गुजरात की कडी सीट विधायक करसनभाई सोलंकी के निधन के कारण यह सीट रिक्त हुई थी. वहीं गुजरात की ही विसावदर सीट विधायक भूपेंद्रभाई भयानी के इस्तीफे से खाली हुई यह सीट भी उपचुनाव की प्रक्रिया में शामिल है. केरल की नीलांबुर सीट खाली है. पूर्व विधायक पी.वी. अनवर के इस्तीफे के बाद यह उपचुनाव जरूरी हुआ. 

    इसके अलावा पंजाब की लुधियाना पश्चिम सीट पर भी उपचुनाव होना है. विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी के निधन से यह सीट खाली हुई. पश्चिम बंगाल की कालीगंज सीट भी खाली है. नसीरुद्दीन अहमद के निधन के कारण उपचुनाव आवश्यक हो गया. इन सभी राज्यों में 19 जून 2025 को वोटिंग होगी. वहीं, 23 जून 2025 गणना की तारीख तय की गई है. 

    गुजरात-पंजाब में रोचक मुकाबला

    उपचुनाव की घोषणा से पहले ही गुजरात में कांग्रेस ने साफ कर दिया था कि वह यहां आम आदमी पार्टी के साथ कोई गठबंधन नहीं करेगी. राज्य अध्यक्ष शक्ति सिंह गोहिल ने कहा, “गुजरातियों ने कभी तीसरे मोर्चे को प्राथमिकता नहीं दी. यहां कांग्रेस बनाम भाजपा ही असली मुकाबला है.” 

    लुधियाना पश्चिम सीट पर कांग्रेस बनाम आम आदमी पार्टी देखने को मिलेगा. यहां कांग्रेस ने भारत भूषण आशु को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, आप ने राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को मैदान में उतारा है. यह मुकाबला न केवल सीट की प्रतिष्ठा का प्रश्न है, बल्कि यह आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच रिश्तों की परीक्षा भी मानी जा रही है.

    ये भी पढ़ें: मुस्लिम मुल्‍क में ओवैसी ने दिखाया रौद्र रूप, शहबाज-मुनीर की बखिया उधेड़ दी!