सिर्फ 999 रुपये में आसमान की सैर! पीएम मोदी देंगे मध्य प्रदेश को 2 नए एयरपोर्ट की सौगात

    पीएम मोदी दतिया और सतना के नए एयरपोर्ट्स का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे, जिससे प्रदेश में हवाई अड्डों की संख्या बढ़कर आठ हो जाएगी. इससे बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी और विकास की नई संभावनाएं खुलेंगी.

    pm modi visit in bhopal inauguration two new airport 999 flight service
    File Image Source ANI

    PM Modi Visit Bhopal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को भोपाल के दौरे पर आ रहे हैं और इस बार उनका आगमन सिर्फ एक कार्यक्रम भर नहीं, बल्कि मध्यप्रदेश के लिए कई ऐतिहासिक सौगातें लेकर आने वाला है. अपने इस दौरे में वे एक महिला सम्मेलन में हिस्सा लेंगे और साथ ही प्रदेश को मेट्रो, एयरपोर्ट और हवाई कनेक्टिविटी जैसी सुविधाओं का तोहफा भी देंगे, जो आने वाले वर्षों में राज्य के विकास की रफ्तार को नया आयाम देगा.

    दतिया और सतना को एयरपोर्ट की सौगात

    इस दौरान पीएम मोदी दतिया और सतना के नए एयरपोर्ट्स का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे, जिससे प्रदेश में हवाई अड्डों की संख्या बढ़कर आठ हो जाएगी. इससे बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी और विकास की नई संभावनाएं खुलेंगी. साथ ही, इंदौर को मेट्रो की सौगात मिलने जा रही है. इस परियोजना के वर्चुअल उद्घाटन के साथ ही इंदौर मेट्रो के सपने को हकीकत में बदलने की शुरुआत हो जाएगी.

    इंदौर मेट्रो और शिप्रा घाट परियोजना

    इंदौर शहर अब मेट्रो नेटवर्क से जुड़ने की तैयारी में है. मेट्रो सेवा शुरू होने से जहां ट्रैफिक की समस्या में कमी आएगी, वहीं नागरिकों को तेज और सुविधाजनक आवागमन मिलेगा. इसके साथ ही शिप्रा नदी के दोनों किनारों पर करीब 29 किलोमीटर तक भव्य घाटों का निर्माण भी किया जाएगा, जिसकी आधारशिला खुद प्रधानमंत्री मोदी रखेंगे.

    उड़ान योजना के तहत सस्ती हवाई यात्रा

    ‘उड़ान योजना’ के तहत दतिया से भोपाल के लिए हवाई सेवा का उद्घाटन भी 31 मई को किया जाएगा. बिग चार्टर एयरलाइंस द्वारा संचालित इस सेवा के अंतर्गत शुरुआती 50% सीटों का किराया केवल 999 रुपये होगा. 2 जून से यह सेवा नियमित तौर पर सप्ताह के चार दिन उपलब्ध होगी. इसके अलावा भोपाल से रीवा, खजुराहो और दतिया के लिए भी किफायती उड़ानें शुरू की जाएंगी.

    रीवा के लिए सीधी उड़ानों की मांग

    रीवा से हवाई सेवाएं शुरू करने की मांग भी जोर पकड़ रही है. डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने इस संबंध में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से मुलाकात कर रीवा से दिल्ली, इंदौर, हैदराबाद और प्रयागराज के लिए ATR-72 विमानों की सीधी उड़ानें शुरू करने का अनुरोध किया है.

    ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में राहवीर योजना लागू, सड़क हादसों में घायलों को बचाने पर मिलेगा 25,000 का इनाम