पीएम मोदी का वाराणसी दौरा कल, मॉरीशस के प्रधानमंत्री से करेंगे मुलाकात; द्विपक्षीय सहयोग पर होगी व्यापक चर्चा

    PM Modi Varanasi Visit: भारत और मॉरीशस के बीच सांस्कृतिक संबंधों और रणनीतिक साझेदारी को नया आयाम देने के लिए मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम भारत की आठ दिवसीय राजकीय यात्रा पर हैं.

    PM Modi Varanasi visit tomorrow will meet the Prime Minister of Mauritius
    Image Source: ANI/ File

    PM Modi Varanasi Visit: भारत और मॉरीशस के बीच सांस्कृतिक संबंधों और रणनीतिक साझेदारी को नया आयाम देने के लिए मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम भारत की आठ दिवसीय राजकीय यात्रा पर हैं. इस यात्रा के दौरान वह भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे और दोनों देशों के बीच सहयोग के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करेंगे.

    गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी दौरे पर रहेंगे, जहां वह अपने समकक्ष नवीनचंद्र रामगुलाम की औपचारिक मेजबानी करेंगे. वाराणसी की इस बैठक को सभ्यतागत जुड़ाव, आध्यात्मिक रिश्तों और जन-जन के आपसी संबंधों की दृष्टि से बेहद अहम माना जा रहा है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह यात्रा भारत और मॉरीशस के बीच सदियों पुराने सांस्कृतिक और आध्यात्मिक संबंधों को और प्रगाढ़ बनाएगी.

    द्विपक्षीय सहयोग पर व्यापक चर्चा

    दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच होने वाली बातचीत में स्वास्थ्य, शिक्षा, विज्ञान, तकनीक, नवीकरणीय ऊर्जा, ब्लू इकोनॉमी और डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे उभरते क्षेत्रों में साझेदारी को लेकर भी विस्तृत मंथन होगा. साथ ही बुनियादी ढांचे और ऊर्जा क्षेत्र में निवेश और सहयोग की संभावनाओं पर भी चर्चा होगी.

    देहरादून में बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण

    वाराणसी दौरे के बाद प्रधानमंत्री मोदी देहरादून के लिए रवाना होंगे, जहां वह उत्तराखंड में हाल ही में आई बाढ़ से प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे. इसके साथ ही वह अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे.

    रामगुलाम का उत्तराखंड दौरा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के एक दिन बाद यानी 12 सितंबर को मॉरीशस के प्रधानमंत्री देहरादून पहुंचेंगे. उनके उत्तराखंड भ्रमण का भी विशेष कार्यक्रम निर्धारित किया गया है. देहरादून एयरपोर्ट पर उनके आगमन को लेकर तैयारियां तेज़ हो गई हैं.

    भारत यात्रा का उद्देश्य

    मॉरीशस के प्रधानमंत्री मंगलवार को मुंबई पहुंचे थे और 16 सितंबर तक भारत प्रवास पर रहेंगे. उनकी इस यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच रणनीतिक संबंधों को मजबूत करना, साझा विकास की दिशा में ठोस कदम उठाना और सांस्कृतिक विरासत को वैश्विक मंच पर और सशक्त रूप से प्रस्तुत करना है.

    यह भी पढ़ें- रात 3 बजे तक रिंकू सिंह को क्यों नहीं आती है नींद? कारण जानकर हैरान हो जाएंगे आप