IPL फैंस की बल्ले-बल्ले, 689 दिन बाद CSK की कप्तानी करेंगे धोनी; KKR के खिलाफ कैसा है रिकॉर्ड?

    CSK vs KKR : इस मुकाबले की एक खास बात यह है कि लगभग 689 दिन बाद एमएस धोनी दोबारा कप्तानी करते नजर आएंगे. पिछली बार उन्होंने साल 2023 में क्वालीफायर 1 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ टीम की कप्तानी की थी.

    IPL Dhoni CSK captain after 689 days against KKR
    महेंद्र सिंह धोनी | Photo: ANI

    IPL 2025 : आईपीएल 2025 का रोमांच अपने चरम पर है और आज यानी 11 अप्रैल को टूर्नामेंट का 25वां मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच होगा, जो चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शाम को खेला जाएगा.

    चेन्नई की हालत खराब, कोलकाता की स्थिति भी कुछ खास नहीं

    चेन्नई सुपर किंग्स के लिए यह सीजन अब तक निराशाजनक रहा है. टीम ने अब तक कुल 5 मुकाबले खेले हैं, लेकिन सिर्फ 1 जीत हासिल की है और लगातार चार मैचों में हार का सामना किया है. दूसरी ओर, कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी 5 में से केवल 2 मैचों में जीत दर्ज की है और फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में छठे नंबर पर है. चेन्नई नौवें स्थान पर है.

    इस मुकाबले की एक खास बात यह है कि लगभग 689 दिन बाद एमएस धोनी दोबारा कप्तानी करते नजर आएंगे. पिछली बार उन्होंने साल 2023 में क्वालीफायर 1 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ टीम की कप्तानी की थी.

    CSK बनाम KKR: हेड टू हेड रिकॉर्ड

    अब तक आईपीएल में दोनों टीमें 30 बार आमने-सामने आ चुकी हैं. इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने 19 मैच जीते हैं, जबकि कोलकाता को 10 बार जीत मिली है. 1 मैच बेनतीजा रहा था. यानी, रिकॉर्ड में चेन्नई का पलड़ा भारी है, लेकिन इस सीजन के प्रदर्शन को देखते हुए कोलकाता को हल्के में लेना मुश्किल है.

    संभावित प्लेइंग इलेवन

    कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नारायण, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, मनीष पांडे, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन, वरुण चक्रवर्ती, एनरिक नॉर्टजे, वैभव अरोड़ा, अनुकूल रॉय, लवनिथ सिसौदिया, मोइन अली, रोवमैन पॉवेल, मयंक मारकंडे, रहमानुल्लाह गुरबाज़, चेतन सकारिया

    चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) : एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, मथीशा पथिराना, नूर अहमद, रविचंद्रन अश्विन, डेवोन कॉनवे, सैयद खलील अहमद, रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, सैम कुरेन, शेख राशिद, अंशुल कंबोज, मुकेश चौधरी, दीपक हुडा, गुरजनप्रीत सिंह, नाथन एलिस, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्णन घोष, श्रेयस गोपाल, वंश बेदी, आंद्रे सिद्दार्थ

    (नोट: ऋतुराज गायकवाड़ चोट के कारण इस सीजन से बाहर हैं)

    नजरें होंगी धोनी और रहाणे की कप्तानी पर

    मैच में सबसे ज़्यादा ध्यान धोनी की वापसी और रहाणे की कप्तानी पर रहेगा. दोनों टीमें अपने पुराने प्रदर्शन को पीछे छोड़कर जीत की पटरी पर लौटना चाहेंगी. तो क्या धोनी के नेतृत्व में चेन्नई अपनी हार की लकीर तोड़ पाएगी? या कोलकाता फिर से फॉर्म में लौटेगी? इसका जवाब आज शाम मिल जाएगा.

    ये भी पढ़ेंः कंगाल पाकिस्तान के पास 6th जेनरेशन जेट खरीदने के पैसे हैं? भारत के खिलाफ बना रहा ये प्लान; चीन भी देगा साथ!