प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को भारतीय संविधान के निर्माता बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, "वह विभिन्न पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए प्रेरणा हैं. ""डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। जय भीम!" प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया.
"बाबासाहेब अम्बेडकर पिछड़े वर्गों के विभिन्न लोगों के लिए एक प्रेरणा हैं
PM ने कहा कि "बाबासाहेब अम्बेडकर पिछड़े वर्गों के विभिन्न लोगों के लिए एक प्रेरणा हैं. उन्होंने हमें एहसास कराया कि कुछ भी हासिल करने के लिए, एक अमीर परिवार में पैदा होना जरूरी नहीं है. इसके बजाय, भारत में गरीब परिवारों में पैदा हुए लोग भी सपने देख सकते हैं और कड़ी मेहनत कर सकते हैं.
"कई बार लोग उन्हें रोकने की कोशिश करते थे, कोशिश करते थे कि पिछड़े वर्ग का गरीब आदमी आगे न बढ़ पाए. लेकिन, नए भारत की छवि बिल्कुल अलग है. यह भारत बाबा साहेब अंबेडकर का है, गरीबों का है, गरीबों का है." पिछड़ा वर्ग, “उन्होंने कहा. प्रधानमंत्री ने विभिन्न पहलों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा साहब अंबेडकर ने औद्योगिक शक्ति का जो सपना देखा था वह भारत के लोगों के लिए प्रेरणा है.
सफलतापूर्वक चल रहा है मेक इन इंडिया अभियान
"आज देश में मेक इन इंडिया अभियान सफलतापूर्वक चल रहा है. अंबेडकर जी का औद्योगिक शक्ति का सपना हमारे लिए प्रेरणा है. डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर शहरीकरण में विश्वास करते थे. वह आत्मनिर्भरता, आत्मनिर्भरता में दृढ़ता से विश्वास करते थे. आज मुद्रा विश्वास जैसी पहल , स्टार्टअप इंडिया और स्टैंडअप इंडिया हमारे युवा इनोवेटर्स और उद्यमियों को प्रेरित कर रहे हैं, मैं राष्ट्र और सभी देशवासियों की ओर से बाबासाहेब अंबेडकर को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.
यह भी पढ़े: कुछ ही देर में BJP जारी करेगी घोषणापत्र, PM मोदी,अमित शाह समेत कई दिग्गज रहेंगे मौजूद