प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को चार राज्यों के विकास कार्यों का शुभारंभ करेंगे, लेकिन मौसम के चलते उनकी सिक्किम यात्रा फिलहाल टाल दी गई है. उन्हें सिक्किम राज्य की स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने पर राजधानी गंगटोक में एक भव्य समारोह में हिस्सा लेना था, लेकिन खराब मौसम के कारण वह वहां नहीं पहुंच पाएंगे. इसके स्थान पर वह बागडोगरा से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सिक्किम की जनता को संबोधित करेंगे.
चार राज्यों की यात्रा, विकास की नई राहें
प्रधानमंत्री मोदी का 29 और 30 मई को सिक्किम, पश्चिम बंगाल, बिहार और उत्तर प्रदेश के दौरे का कार्यक्रम था. भले ही सिक्किम की यात्रा रद्द कर दी गई हो, मगर शेष तीन राज्यों का दौरा तय कार्यक्रम के अनुसार जारी रहेगा.
सिक्किम में प्रधानमंत्री मोदी कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और उद्घाटन करेंगे. इन परियोजनाओं में नामची जिले में 750 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला 500 बेड का जिला अस्पताल, ग्यालशिंग जिले में सांगाचोलिंग रोपवे प्रोजेक्ट और गंगटोक में अटल अमृत उद्यान में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा की स्थापना शामिल है.
50वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम
प्रधानमंत्री मोदी सिक्किम के भारत में शामिल होने की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर एक स्मारक सिक्का और डाक टिकट भी जारी करेंगे. गंगटोक में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह के दौरान वह सिक्किमवासियों को संबोधित करेंगे. स्थानीय प्रशासन ने उनकी यात्रा को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए हैं. हालांकि, यह कार्यक्रम अब डिजिटल माध्यम से आयोजित किया जाएगा.
बंगाल में रखेंगे CGD परियोजना की आधारशिला
सिक्किम के बाद प्रधानमंत्री मोदी पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार जिले जाएंगे, जहां वह सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (CGD) परियोजना की आधारशिला रखेंगे. इस योजना के तहत 1,010 करोड़ रुपये की लागत से 2.5 लाख से अधिक घरों और 100 से अधिक व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को पीएनजी गैस उपलब्ध कराई जाएगी. साथ ही, लगभग 19 सीएनजी स्टेशनों के माध्यम से वाहनों को ईंधन उपलब्ध कराया जाएगा.
बंगाल के दौरे में पीएम मोदी एक सार्वजनिक जनसभा को भी संबोधित करेंगे, जिसमें राज्य की जनता से सीधे संवाद करने का अवसर मिलेगा. इसके बाद वह शाम को बिहार की राजधानी पटना के लिए रवाना होंगे.
पटना एयरपोर्ट का उद्घाटन और रोड शो
पटना में प्रधानमंत्री मोदी नवनिर्मित यात्री टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे, जिसे 1,200 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है. यह टर्मिनल हर साल एक करोड़ से अधिक यात्रियों को संभालने में सक्षम होगा. इसके अलावा वह बिहटा एयरपोर्ट के नए सिविल एन्क्लेव की भी आधारशिला रखेंगे, जिसकी लागत 1,410 करोड़ रुपये से अधिक है. शाम को पीएम मोदी पटना में एक भव्य रोड शो भी करेंगे और वहां रात्रि विश्राम करेंगे.
यूपी में बड़े निवेश की घोषणाएं
अगले दिन यानी शुक्रवार, 30 मई को पीएम मोदी बिहार के काराकाट में 48,520 करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजनाओं का शिलान्यास, लोकार्पण और उद्घाटन करेंगे. वह एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
इसके बाद वह उत्तर प्रदेश की ओर रवाना होंगे और दोपहर करीब 2:45 बजे कानपुर नगर पहुंचेंगे. यहां वह लगभग 20,900 करोड़ रुपये की लागत से जुड़े विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इस अवसर पर भी वह जनता को संबोधित करेंगे.
ये भी पढ़ेंः पाकिस्तान से 'मोहब्बत', भारत से 'रार'... अब अजरबैजान ने कर दिया बड़ा ऐलान, आर्मेनिया को भी साधने की साजिश