'डबल इंजन सरकार से लोगों को डबल बेनिफिट मिल रहा है', ओडिशा में एक साल पूरे होने पर बोले पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में एक भव्य रोड शो और जनसभा के माध्यम से राज्य में भारतीय जनता पार्टी सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने का जश्न मनाया.

    PM Modi said on completion of one year in Odisha
    प्रतीकात्मक तस्वीर/Photo- X

    भुवनेश्वर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में एक भव्य रोड शो और जनसभा के माध्यम से राज्य में भारतीय जनता पार्टी सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने का जश्न मनाया. इस मौके पर उन्होंने ‘विकसित ओडिशा 2036’ और ‘विकसित भारत 2047’ के लिए विस्तृत विजन डॉक्यूमेंट्स भी जारी किए.

    प्रधानमंत्री ने कहा कि ओडिशा में केंद्र और राज्य की ‘डबल इंजन’ सरकार ने बीते एक वर्ष में गुड गवर्नेंस, जनकल्याण और आधारभूत विकास को एक नई दिशा दी है. उन्होंने राज्य में सामाजिक सुरक्षा, कृषि, जनजातीय सशक्तिकरण और स्वास्थ्य सेवाओं में हुए सुधारों को विशेष रूप से रेखांकित किया.

    स्वास्थ्य में दोहरी ताकत: 3 करोड़ लोगों को मुफ्त इलाज

    प्रधानमंत्री ने बताया कि पहले ओडिशा के लाखों गरीब परिवार आयुष्मान भारत योजना के दायरे में नहीं आते थे. अब, केंद्र की आयुष्मान भारत और राज्य सरकार की गोपबंधु जन आरोग्य योजना मिलकर काम कर रही हैं, जिससे करीब 3 करोड़ नागरिकों को मुफ्त इलाज की सुविधा प्राप्त हो रही है—चाहे वे ओडिशा में हों या देश के किसी और राज्य में.

    कृषि क्षेत्र में डबल सहायता: किसानों को सीधा लाभ

    प्रधानमंत्री ने कृषि क्षेत्र की प्रगति को ‘डबल इंजन’ सरकार की प्रमुख उपलब्धि बताया. उन्होंने कहा कि अब किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के साथ-साथ राज्य सरकार की योजनाओं से भी सीधा लाभ मिल रहा है. विशेष रूप से धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में बढ़ोतरी और प्रोक्योरमेंट सिस्टम में पारदर्शिता ने लाखों किसानों की आय में वृद्धि की है.

    जनजातीय सशक्तिकरण और नक्सल क्षेत्रों में सुधार

    प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ओडिशा में लंबे समय तक जनजातीय समाज को राजनीतिक रूप से हाशिये पर रखा गया. लेकिन अब आदिवासी समुदाय को न केवल विकास में भागीदारी मिल रही है, बल्कि उन्हें संविधानिक सम्मान भी मिला है.

    उन्होंने बताया कि बीते वर्षों में रेड कॉरिडोर में उल्लेखनीय कमी आई है, और देश के 20 से भी कम जिले अब नक्सली हिंसा से प्रभावित हैं. उन्होंने इसे 'मोदी गारंटी' बताते हुए कहा कि "अब हमारा लक्ष्य है — विकास के माध्यम से शांति."

    आदिवासी और मछुआरा समुदायों पर विशेष फोकस

    प्रधानमंत्री ने बताया कि भारत की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति, द्रौपदी मुर्मू, जो स्वयं ओडिशा से हैं, के मार्गदर्शन में सरकार ने अति-पिछड़े आदिवासी समूहों पर केंद्रित योजनाएं शुरू की हैं.

    साथ ही, उन्होंने प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना का उल्लेख किया, जिसके अंतर्गत मछुआरों को किसान क्रेडिट कार्ड, ₹25,000 करोड़ के विशेष फंड और आधारभूत ढांचे में निवेश का लाभ मिलने वाला है.

    ओडिशा पर विशेष फोकस: एक साल में छठा दौरा

    पिछले एक साल में यह प्रधानमंत्री का छठा दौरा ओडिशा रहा. इन दौरों में वे राज्य की विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ और समीक्षा कर चुके हैं:

    12 जून 2024: शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए

    17 सितंबर 2024: 'सुभद्रा योजना' लॉन्च की

    29 नवंबर 2024: पुलिस महानिदेशकों के सम्मेलन में भागीदारी

    8 जनवरी 2025: प्रवासी भारतीय दिवस का उद्घाटन

    27 जनवरी 2025: उत्कर्ष ओडिशा-‘मेक इन ओडिशा’ कॉन्क्लेव

    20 जून 2025: सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर रोड शो और विजन डॉक्यूमेंट्स का विमोचन

    ये भी पढ़ें- 'बाबासाहेब को मोदी अपने दिल में रखता है और RJD पैरों में...' लालू की वायरल तस्वीर पर बोले पीएम मोदी