सिवान (बिहार): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने बिहार दौरे के दौरान सिवान में एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया, जहाँ उन्होंने राज्य में कई महत्त्वपूर्ण विकास परियोजनाओं की घोषणा की और विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा.
प्रधानमंत्री ने अपने भाषण की शुरुआत विकास योजनाओं के शिलान्यास से की. उन्होंने बताया कि सिवान सहित बिहार के कई जिलों में हजारों करोड़ रुपये की योजनाओं पर काम शुरू हो रहा है, जिससे राज्य के विभिन्न वर्गों को लाभ मिलेगा. उन्होंने दावा किया कि इन परियोजनाओं से रोज़मर्रा की ज़िंदगी बेहतर होगी और बिहार के उज्ज्वल भविष्य की नींव रखी जाएगी.
गरीबी कम करने में भारत ने दुनिया को चौंकाया
मोदी ने भारत की आर्थिक प्रगति का ज़िक्र करते हुए कहा कि हाल ही में विदेश यात्रा के दौरान वैश्विक नेताओं ने भारत की विकास यात्रा की सराहना की. उन्होंने कहा, "भारत अब दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनने की दिशा में है, और इस यात्रा में बिहार की महत्वपूर्ण भूमिका है."
प्रधानमंत्री ने बताया कि पिछले 10 वर्षों में बिहार में 55,000 किलोमीटर ग्रामीण सड़कें बनाई गईं, 1.5 करोड़ घरों में बिजली पहुंचाई गई और लगभग इतने ही लोगों को नल का जल दिया गया है.
बाबासाहेब को लेकर विवाद पर प्रतिक्रिया
रैली के दौरान प्रधानमंत्री ने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की एक हालिया वायरल तस्वीर का उल्लेख करते हुए कहा कि उसमें संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की तस्वीर का अपमान किया गया है. उन्होंने कहा, "कुछ राजनीतिक दल बाबासाहेब को प्रतीक मात्र बनाकर रख देते हैं, लेकिन उनके मूल विचारों से दूर हो जाते हैं." प्रधानमंत्री ने दावा किया कि वे स्वयं बाबासाहेब को दिल में बसाए हुए हैं और उनके आदर्शों को आगे बढ़ा रहे हैं.
बिहार के सर्वांगीण विकास के लिए डबल इंजन सरकार प्रतिबद्ध है। आज सिवान से हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण कर अत्यंत प्रसन्न हूं। https://t.co/Jh75fgXpwB
— Narendra Modi (@narendramodi) June 20, 2025
विपक्ष पर प्रहार: परिवारवाद बनाम जनसेवा
मोदी ने कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों दलों ने बिहार की जनता की अपेक्षाओं को दरकिनार कर, परिवारवाद की राजनीति को बढ़ावा दिया. उन्होंने कहा, "इन दलों के शासन में बिहार पिछड़ गया. जहां हमारी सरकार सबके विकास की बात करती है, वहीं ये दल परिवार के विकास में लगे रहते हैं."
उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्ववर्ती सरकारों के समय बिहार में गरीबों को बुनियादी सुविधाएं तक नहीं मिलती थीं – न घर, न बिजली, न गैस, न शिक्षा, और न स्वास्थ्य सेवा.
जनता की आकांक्षाओं का सम्मान करेंगे
प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार का लक्ष्य सिर्फ योजनाओं का ऐलान करना नहीं, बल्कि ज़मीनी स्तर पर बदलाव लाना है. उन्होंने सिवान में 1 लाख से अधिक पक्के घरों के निर्माण का उल्लेख किया और कहा कि यह सरकार लोगों को मुफ्त राशन, बिजली और स्वच्छ जल की सुविधा भी दे रही है.
उन्होंने बिहार के युवाओं का आह्वान किया कि वे उन राजनीतिक दलों से सावधान रहें जो अतीत की असफलताओं को दोहराना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें- 'अपने बच्चों के लिए आपको सतर्क रहना है', सिवान की धरती से पीएम मोदी ने ऐसा क्यों कहा?