कानपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए आतंकवाद, राष्ट्रीय सुरक्षा और भारत की सैन्य क्षमताओं को लेकर बड़ा संदेश दिया. अपने 45 मिनट के जोशीले भाषण में मोदी ने न सिर्फ पाकिस्तान को दो टूक चेतावनी दी, बल्कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत की बदली हुई सैन्य रणनीति और आत्मनिर्भरता पर भी खुलकर बात की.