कटरा/श्रीनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में दुनिया के सबसे ऊंचे चिनाब आर्च ब्रिज का उद्घाटन कर ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनाया. इस दौरे के दौरान उन्होंने कटरा-श्रीनगर के बीच चलने वाली पहली वंदे भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई. यह यात्रा जितनी विकास की थी, उतनी ही एक स्पष्ट राजनीतिक और सैन्य संदेश देने वाली भी रही.
प्रधानमंत्री ने कटरा में आयोजित जनसभा में 42 मिनट का भाषण दिया, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान द्वारा समर्थित आतंकवाद पर तीखा प्रहार किया. उन्होंने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले को कश्मीर की जनता और देश की एकता पर सीधा हमला बताया. मोदी ने स्पष्ट किया कि भारत ने इसका जवाब 6 मई को “कयामत” के रूप में दिया, जिसका असर सीमापार महसूस किया गया.
पीएम ने कहा, "दुर्भाग्य से हमारा पड़ोसी देश, मानवता का विरोधी है. वह ऐसा देश है जो गरीब की रोटी का भी विरोधी है. 22 अप्रैल को पहलगाम में जो हुआ, वह इसका उदाहरण है. पाकिस्तान ने इंसानियत और कश्मीरियत पर हमला किया. हमने 6 मई को उस पर कयामत बरसा दी."
The inauguration of mega infrastructure projects today marks a turning point in Jammu and Kashmir's development journey. Addressing a programme in Katra. https://t.co/yW4P7yaaRf
— Narendra Modi (@narendramodi) June 6, 2025
प्रधानमंत्री के तीन प्रमुख संदेश
1. आतंकवाद को विकास पर चोट नहीं करने देंगे
मोदी ने कहा कि आतंकियों का उद्देश्य केवल हिंसा फैलाना नहीं, बल्कि जम्मू-कश्मीर की बढ़ती टूरिज्म इंडस्ट्री को नुकसान पहुंचाना था. उन्होंने कहा, “जिस टूरिज्म ने यहां के घरों को रौशनी दी, पाकिस्तान चाहता था उसे मिटा देना. लेकिन हमने हर वार का जवाब दो गुना ताकत से दिया है.”
2. गरीबों को मिली असली ताकत
अपने भाषण में प्रधानमंत्री ने बीते 11 वर्षों में केंद्र सरकार द्वारा किए गए कल्याणकारी कार्यों को रेखांकित किया. उन्होंने कहा, “इन वर्षों में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले. दलित, पिछड़े, आदिवासी और झुग्गियों में रहने वाले लोग पहली बार सशक्त हुए हैं. योजनाएं कागजों में नहीं, जमीन पर दिख रही हैं.”
3. 11 साल, 11 करोड़ घरों तक पहुंचा विकास
प्रधानमंत्री ने बताया कि इन 11 वर्षों में करोड़ों घरों में शौचालय, रसोई गैस, पेयजल और बैंकिंग सुविधाएं पहुंची हैं. “ये विकास केवल इन्फ्रास्ट्रक्चर नहीं, ये गरीब की गरिमा की बहाली है,” उन्होंने कहा.
कश्मीर को देश से जोड़ेगी नई रफ्तार
वंदे भारत ट्रेन सेवा अब 7 जून से श्रीनगर और कटरा के बीच शुरू होगी, जिससे यात्रा समय 10 घंटे से घटकर मात्र 3 घंटे रह जाएगा. सर्दियों में जब नेशनल हाईवे बंद हो जाता है, तब भी यह सेवा घाटी को देश के बाकी हिस्सों से जोड़कर रखेगी.
रेलवे के अनुसार, यह हाई-स्पीड ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी और फिलहाल सिर्फ बनिहाल में रुकेगी. चेयर कार की टिकट ₹715 और एग्जीक्यूटिव क्लास की ₹1320 तय की गई है.
जम्मू-कश्मीर में एक नए युग की शुरुआत
पीएम मोदी की इस यात्रा ने साफ संकेत दिया कि कश्मीर अब केवल शांति की नहीं, बल्कि प्रगति और सुरक्षा के रास्ते पर चल पड़ा है. पाकिस्तान को संदेश स्पष्ट है—भारत अब हर हमले का जवाब निर्णायक ढंग से देगा. और कश्मीर? अब वह सिर्फ हिमालय की घाटी नहीं, बल्कि भारत के भविष्य का चमकता सितारा बन रहा है.
ये भी पढ़ें- 'चुनौती को चुनौती देने का रास्ता चुना है...', जम्मू-कश्मीर में PM मोदी की दहाड़