Modi-Trump Relationship: भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय रिश्तों में एक बार फिर गर्मजोशी देखने को मिली है. हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खुलकर तारीफ करते हुए उन्हें "अच्छा दोस्त" बताया और भारत-अमेरिका संबंधों को "मजबूत और स्थिर" करार दिया. ट्रंप के इस बयान के बाद अब खुद प्रधानमंत्री मोदी और भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने प्रतिक्रिया दी है.
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रंप की बातों पर आभार जताते हुए एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "राष्ट्रपति ट्रंप की भावनाओं और हमारे संबंधों के सकारात्मक आकलन की मैं गहराई से सराहना करता हूं और पूरी तरह से उनका समर्थन करता हूं. भारत और अमेरिका के बीच एक बहुत ही सकारात्मक और दूरदर्शी, व्यापक और वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है."
पीएम मोदी ने यह भी स्पष्ट किया कि भारत-अमेरिका संबंध केवल नेताओं के बीच दोस्ती तक सीमित नहीं हैं, बल्कि यह संबंध वैश्विक स्तर पर सहयोग, रणनीति और विश्वास की नींव पर खड़े हैं.
विदेश मंत्री जयशंकर की भी प्रतिक्रिया
प्रधानमंत्री की प्रतिक्रिया के कुछ घंटों बाद विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी इस मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका के साथ साझेदारी को बेहद अहम मानते हैं.
जयशंकर ने कहा, "जहां तक अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का सवाल है, पीएम मोदी के साथ उनके अच्छे व्यक्तिगत संबंध रहे हैं. लेकिन मूल मुद्दा यह है कि भारत और अमेरिका एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं." हालांकि उन्होंने इस विषय पर विस्तार से कुछ कहने से परहेज़ किया, लेकिन इतना जरूर स्पष्ट किया कि भारत और अमेरिका का सहयोगात्मक रिश्ता जारी रहेगा.
भारत-अमेरिका साझेदारी: क्या है महत्व?
भारत और अमेरिका के बीच बीते वर्षों में रक्षा, व्यापार, तकनीक, ऊर्जा और रणनीतिक मामलों में गहरी साझेदारी बनी है. दोनों देश क्वाड जैसे बहुपक्षीय मंचों पर भी साथ काम कर रहे हैं. ट्रंप के कार्यकाल में, पीएम मोदी और ट्रंप के बीच व्यक्तिगत समीकरण काफी मजबूत रहे थे, जिसे अब फिर से ज़ोर दिया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- योगी सरकार ने शुरू की 'मुख्यमंत्री ग्रामीण जनता सेवा', किराया होगा सस्ता; रोजगार के नए रास्ते भी खुलेंगे