Air India Plane Crash: टेकऑफ के 3 मिनट बाद ही क्रैश हो गया एयर इंडिया का विमान, देखिए टाइमलाइन और वीडियो

    गुरुवार, 12 जून 2025 को एयर इंडिया की अहमदाबाद से लंदन के लिए रवाना हुई फ्लाइट एआई171 टेक-ऑफ के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

    Air India plane crashed 3 minutes after takeoff
    Image Source: X

    अहमदाबाद: गुरुवार, 12 जून 2025 को एयर इंडिया की अहमदाबाद से लंदन के लिए रवाना हुई फ्लाइट एआई171 टेक-ऑफ के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई. विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिसमें यात्री, चालक दल के सदस्य और पायलट शामिल थे. राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है.

    क्या हुआ हादसे में?

    एयर इंडिया की फ्लाइट एआई171 ने दोपहर 1:17 बजे अहमदाबाद से लंदन गैटविक के लिए उड़ान भरी थी. टेक-ऑफ के कुछ ही मिनट बाद, लगभग 1:20 बजे, विमान अहमदाबाद एयरपोर्ट के नजदीक मेघाणी नगर क्षेत्र में मेंटल हॉस्पिटल कैंपस के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, उड़ान के दौरान विमान का पिछला हिस्सा एक पेड़ से टकरा गया, जिससे संतुलन बिगड़ गया और हादसा हो गया.

    घटनास्थल पर तत्काल सहायता

    अग्निशमन दल, पुलिस और मेडिकल टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव का कार्य शुरू कर दिया. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. एयरपोर्ट और मेघाणी नगर के आसपास के इलाकों को एहतियातन सील कर दिया गया है ताकि राहत-बचाव में किसी प्रकार की बाधा न आए.

    अधिकारियों की प्रतिक्रिया

    एयर इंडिया ने अपने आधिकारिक बयान में पुष्टि की है कि "फ्लाइट एआई171, जो अहमदाबाद से लंदन गैटविक के लिए उड़ान भर रही थी, दुर्घटना का शिकार हो गई है. फिलहाल, हम स्थिति की गहन जांच कर रहे हैं और राहत कार्यों में स्थानीय प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं."

    अहमदाबाद के पुलिस आयुक्त जीएस मलिक ने बताया कि "हादसे की पूरी जांच की जा रही है. प्रारंभिक स्तर पर तकनीकी टीम यह पता लगाने में जुटी है कि दुर्घटना का सटीक कारण क्या था."

    पायलट और क्रू का अनुभव

    दुर्घटनाग्रस्त विमान को कैप्टन सुमीत सभरवाल उड़ा रहे थे, जिन्हें 8200 घंटे से अधिक का उड़ान अनुभव है. उनके साथ को-पायलट भी थे, जिनके पास 1100 घंटे की उड़ान का अनुभव था.

    स्थिति पर नजर

    पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी इस फ्लाइट में सवार थे. प्रशासन ने उनके सुरक्षित होने या घायल होने की स्थिति को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है. बचाव कार्य पूरा होने के बाद विस्तृत जानकारी दी जाएगी.

    ये भी पढ़ें- Air India Plane Crash: अहमदाबाद में कैसे क्रैश हुआ एयर इंडिया का विमान? सामने आई बड़ी जानकारी