आज से 3 देशों की यात्रा पर PM Modi, जॉर्डन के पेट्रा UNESCO हेरिटेज साइट जाएंगे

    PM Modi on visit to 3 countries from today Jordan

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज चार दिन की विदेश यात्रा पर रवाना होने वाले हैं. इस दौरे के दौरान वह जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान की यात्रा करेंगे. यह यात्रा कूटनीतिक, रणनीतिक और आर्थिक दृष्टि से अहम मानी जा रही है, जिसमें भारत के द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने पर फोकस रहेगा.

    प्रधानमंत्री अपने दौरे की शुरुआत जॉर्डन से करेंगे, जहां दोनों देशों के बीच राजनीतिक सहयोग, क्षेत्रीय सुरक्षा और आपसी हितों से जुड़े मुद्दों पर बातचीत होने की संभावना है. इसके बाद वह इथियोपिया जाएंगे, जहां भारत-अफ्रीका साझेदारी, विकास सहयोग और व्यापारिक रिश्तों को नई गति देने पर चर्चा की जाएगी.