PM Modi Mumbai Visit: पीएम मोदी कल जायेंगे मुंबई, Navi Mumbai एयरपोर्ट का करेंगे उद्घाटन

    Image Source: Bharat 24

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे, जिसमें वे नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट, मुंबई मेट्रो लाइन-3 (एक्वा लाइन), और कई अन्य महत्वाकांक्षी परियोजनाओं का उद्घाटन और शुभारंभ करेंगे. इस दौरान वे Mumbai One मोबाइल ऐप व STEP स्किल प्रोग्राम का भी लोकार्पण करेंगे.

    प्रधानमंत्री दोपहर करीब 3:00 बजे नवी मुंबई पहुंचेंगे और एयरपोर्ट का निरीक्षण करेंगे. इसके तुरंत बाद, 3:30 बजे नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे. यह परियोजना लगभग ₹19,650 करोड़ की लागत से तैयार हुई है और इसे भारत का सबसे बड़ा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट प्रोजेक्ट माना गया है.