सिक्किम के 50 वर्ष पूरे हुए, PM मोदी ने किया देश को संबोधित; कहा- प्रगति का मॉडल बना राज्य

    सिक्किम के भारतीय संघ में शामिल होने के 50 वर्ष पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राज्य की जनता को संबोधित किया और इस ऐतिहासिक मौके पर प्रदेश की उपलब्धियों और भविष्य की संभावनाओं की सराहना की.

    PM Modi Joins Sikkim Programme through video confrencing
    Image Source: Social Media

    सिक्किम के भारतीय संघ में शामिल होने के 50 वर्ष पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राज्य की जनता को संबोधित किया और इस ऐतिहासिक मौके पर प्रदेश की उपलब्धियों और भविष्य की संभावनाओं की सराहना की. खराब मौसम के चलते अपनी प्रस्तावित यात्रा रद्द करने के बाद प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस विशेष अवसर पर अपने विचार साझा किए.

    50 वर्षों की यात्रा, लोकतंत्र और विश्वास की मिसाल बनी

    प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत सिक्किमवासियों को बधाई देते हुए की. उन्होंने कहा कि 50 साल पहले सिक्किम ने लोकतांत्रिक रास्ता चुना और भारत की आत्मा से जुड़ने का फैसला किया. आज का दिन न केवल उत्सव का है बल्कि उस विश्वास का भी प्रतीक है जिसे सिक्किम के नागरिकों ने भारतीय लोकतंत्र में जताया था. आज हर परिवार में वह भरोसा मजबूत हुआ है. 

    प्राकृतिक सुंदरता के साथ विकास का अद्वितीय मॉडल बना सिक्किम

    पीएम मोदी ने सिक्किम को "प्रकृति के साथ प्रगति का मॉडल" बताते हुए कहा कि यह राज्य जैव विविधता के मामले में अग्रणी है और देश का पहला पूर्णतः ऑर्गेनिक स्टेट बनकर एक नई पहचान स्थापित कर चुका है. उन्होंने कहा, “सिक्किम ने विकास और संस्कृति का ऐसा संतुलन बनाया है, जिससे पूरा देश प्रेरणा ले सकता है. आज यहां जिन परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है, वे राज्य के उज्जवल भविष्य की झलक दिखाते हैं.”

    मौसम बना रुकावट, लेकिन भावनाओं में कोई कमी नहीं: पीएम मोदी

    पीएम मोदी ने यह भी बताया कि वह खुद इस ऐतिहासिक अवसर पर सिक्किम आना चाहते थे. “मैं सुबह दिल्ली से बागडोगरा तक पहुंचा, लेकिन खराब मौसम ने मुझे सिक्किम तक नहीं पहुंचने दिया. मेरा मन आज आप सभी के बीच मौजूद रहने का था, पर तकनीक ने हमें जोड़ रखा है,” उन्होंने भावुक अंदाज़ में कहा.

    नॉर्थ ईस्ट बन रहा है विकास की नई धुरी

    प्रधानमंत्री ने सिक्किम सहित पूरे पूर्वोत्तर भारत की बदलती तस्वीर की भी तारीफ की. “जहां पहले पूर्वोत्तर को दिल्ली से दूर माना जाता था, अब वही इलाका नए भारत की विकास गाथा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. यहां की कनेक्टिविटी में आए बदलावों ने विकास की रफ्तार को नई दिशा दी है. 

    सिक्किम की धरोहर पर गर्व कर रहा है पूरा विश्व

    अपने संबोधन के अंत में पीएम मोदी ने सिक्किम की सांस्कृतिक विरासत, आध्यात्मिक पहचान और प्राकृतिक सौंदर्य की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कंचनजंगा नेशनल पार्क, बौद्ध मठों, और झीलों का विशेष उल्लेख करते हुए कहा कि ये धरोहरें न सिर्फ भारत, बल्कि पूरी दुनिया के लिए गर्व की बात हैं. आज जब सिक्किम में नया स्काईवॉक, स्वर्ण जयंती प्रोजेक्ट और अटल जी की प्रतिमा का लोकार्पण हो रहा है, यह नई उड़ान की ओर इशारा करता है.

    यह भी पढ़ें: पाकिस्तान तो घुटनों पर आ गया, अब चीन की 'हेकड़ी' खत्म करेगा भारत; बन गया ये 'मेगा' प्लान!