J-K: प्रधानमंत्री मोदी ने चिनाब ब्रिज का उद्घाटन किया, लहराते दिखे तिरंगा

    Chinab Bridge Innauguration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने कश्मीर को बड़ी सौगात दी है. आज सुबह 11 बजकर जम्मू में बने चिनाब नदी पर दुनिया के सबसे ऊंचे ब्रिज का तिरंगा लहराकर पीएम मोदी ने उद्घाटन किया.

    PM Modi Innaugurated Chinab Bridge wil flag off vande bharat
    Image Source: ANI

    Chinab Bridge Innauguration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने कश्मीर को बड़ी सौगात दी है. आज सुबह 11 बजकर जम्मू में बने चिनाब नदी पर दुनिया के सबसे ऊंचे ब्रिज का तिरंगा लहराकर पीएम मोदी ने उद्घाटन किया. यहां पीएम मोदी एक घंटे तक रहे इस दौरान उन्होंने रेल अधिकारियों और इस ब्रिज का निर्माण करने वाले इंजीनियरों से भी मुलाकात की.

    अंजी ब्रिज का भी किया उद्घाटन 

    इसी के साथ प्रधानमंत्री पीएम इंजन में बैठकर चिनाब ब्रिज के रास्ते से होकर अंजी ब्रिज जा पहुंचे. जहां अंजी ब्रिज का भी उद्घाटन किया गया. इसके बाद पीएम कटरा रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे और कश्मीर को देश के बाकी हिस्से से जोड़ने वाली कटरा-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके अलावा 46 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के अन्य डेवलपमेंट प्रोजेक्ट का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। वे कटरा स्टेडियम में एक जनसभा भी करेंगे.

    कब होगी वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत? 

    इसी के साथ उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री ने वंदे भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई. ट्रेन के शुरुआत होने की अगर बात की जाए तो नॉर्दन रेलवे 7 जून यानी कल शनीवार को कटरा से श्रीनगर रूट पर शुरू होने वाली है. कल से इसकी सर्विस शुरू की जा रही है. ग्राहक IRCTC की वेबसाइट पर टिकट बुक कर सकते हैं, और ट्रेन में सफर कर सकते हैं. हफ्ते में 6 दिन दो ट्रेनें कटरा और श्रीनगर के बीच चलेंगी.

    आपको बता दें कि नॉर्दन रेलवे ने बताया कि ट्रेन में दो ट्रैवल क्लास होने वाले हैं. बात करें किराये की तो चेयरकार का किराया 715 रुपये और एक्जीक्यूटिव क्लास का किराया 1320 रुपये होने वाला है. इसी के साथ अभी ट्रेनें सिर्फ बनिहाल में रुकेंगी, अन्य स्टॉपेज पर फैसला बाद में होगा.


    कटरा में करेंगे जनसभा 

    इसी के साथ कटरा रेलवे स्टेशम पहुंचकर पीएम मोदी देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाली कटरा-श्रीनगर वंदे भारत को भी हरी झंडी दिखाई. अब 46 हजार करोड़ रुपये से अधिक डेवलेपमेंट प्रोजेक्ट का उद्घाटन व शिलान्यास भी करेंगे. इसके बाद कटरा स्टेडियम में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

    यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर को मिलेगी विकास की सौगात, पीएम मोदी आज करेंगे कई बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन