गुजरातवासियों को PM मोदी की बड़ी सौगात, इन दो योजनाओं का किया शुभारंभ

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात दौरे पर हैं. वहीं इस दौरान उन्होंने गुजरातवासियों को गुजरात सफल और गुजरात मैत्री योजना की बड़ी सौगात दी है. इसी के साथ अनेक योजनाओं के पैसे भी महिलाओं के बैंक खातों में सीधे ट्रांसफर किए गए हैं.

    गुजरातवासियों को PM मोदी की बड़ी सौगात, इन दो योजनाओं का किया शुभारंभ
    Social Media: X (BJP)

    प्रधानमंत्री नरेंंद्र मोदी आज गुजरात दौरे पर हैं. वहीं यहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने महिलाओं को इंटरनेशनल वुमन डे  की बधाई दी. पीएम ने कहा कि महाकुंभ में माता गंगा का आशीर्वाद मिले और आज मातृशक्ति के इस महाकुंभ में आप सभी माताओं-बहनों के आशीर्वाद मिले. आज महिला दिवस का ये दिन, गुजरात की मेरी मातृभूमि और इतनी बड़ी संख्या में माताओं, बहन-बेटियों की ये उपस्थिति, इस विशेष दिन... आपके इस प्यार, स्नेह और आशीर्वाद के लिए मैं मातृशक्ति को सिर झुकाकर नमन करता हूं. वहीं इस दौरान कई परियोजनाओं की सौगात दी. 

    इन दो योजनाओं की हुई शुरुआत 

    कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज यहां गुजरात सफल और गुजरात मैत्री, इन दो योजनाओं का शुभारंभ भी हुआ है. अनेक योजनाओं के पैसे भी महिलाओं के बैंक खातों में सीधे ट्रांसफर किए गए हैं. मैं इसके लिए भी आप सभी को बधाई देता हूं. आज का दिन महिलाओं को समर्पित है. PM ने कहा कि आज इस दिन, मैं गर्व से कह सकता हूं कि मैं दुनिया का सबसे धनवान व्यक्ति हूं. 

     

    यह भी पढ़ें: इनकम टैक्स फ्री, रहना भी जरूरी नहीं... जानिए कैसा है वो देश, जिसके नागरिक बने ललित मोदी

    दुनिया का सबसे धनवान व्यक्ति मैं

    जब मैं कहता हूं कि मैं दुनिया का सबसे धनवान व्यक्ति हूं, तो कई लोगों के कान खड़े हो जाएंगे. आज पूरी ट्रॉल सेना मैदान में उतर जाएगी, लेकिन मैं फिर भी दोहराऊंगा कि मैं दुनिया का सबसे धनवान व्यक्ति हूं. मेरी जिंदगी के अकाउंट में करोड़ों माताओं, बहनों-बेटियों का आशीर्वाद है और ये आशीर्वाद निरंतर बढ़ता जा रहा है, इसलिए मैं कहता हूं कि मैं दुनिया का सबसे धनवान व्यक्ति हूं. 

    यह भी पढ़ें: 'हम अपनी नारी शक्ति को नमन करते हैं, पीएम मोदी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर दीं शुभकामनाएं

    महिलाएंं सम्मान और सुविधा देती हैं 

    आज भारत women led development की राह पर चल पड़ा है.  हमारी सरकार महिलाओं के जीवन में सम्मान और सुविधा दोनों को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है. हमने करोड़ों महिलाओं के लिए शौचालय बनवाकर उनका सम्मान बढ़ाया है.  हमने करोड़ों महिलाओं के खाते खुलवाकर बैंकिंग से जोड़ा है. हमने उज्ज्वला सिलेंडर देकर उन्हें धुएं जैसी तकलिफों से बचाया है.