पहलगाम (जम्मू-कश्मीर): दक्षिण कश्मीर के लोकप्रिय पर्यटन स्थल पहलगाम में मंगलवार दोपहर आतंक का तांडव देखने को मिला. आतंकियों ने बैसरन घाटी में खुलेआम फायरिंग की, जिसमें एक पर्यटक की मौत हो गई, जबकि कम से कम 12 लोग घायल हुए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमलावरों ने पहले पीड़ित से उसका नाम पूछा और फिर उसे सिर में गोली मार दी.
हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के एक फ्रंटल संगठन ने ली है.
हमले के बाद सुरक्षाबलों का ऑपरेशन तेज
हमले के तुरंत बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. हेलिकॉप्टर से निगरानी की जा रही है और सेना तथा जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त सर्च ऑपरेशन शुरू किया है. घायलों को श्रीनगर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है.