नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी के साथ उनकी "बहुत ही सार्थक" बैठक हुई. उन्होंने इस यात्रा को "और भी खास" बताया, क्योंकि दोनों देशों ने अपने द्विपक्षीय संबंधों को रणनीतिक साझेदारी तक बढ़ाया है.
प्रधानमंत्री ने कतर के अमीर को अपना "भाई" बताते हुए कहा कि बातचीत में व्यापार पर प्रमुखता से चर्चा हुई और दोनों देश व्यापार संबंधों को बढ़ाना और विविधता लाना चाहते हैं.
पीएम मोदी ने एक्स पर किया पोस्ट
पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "आज सुबह मेरे भाई, कतर के अमीर महामहिम शेख तमीम बिन हमद अल थानी के साथ बहुत ही उपयोगी बैठक हुई. उनके नेतृत्व में कतर ने प्रगति की नई ऊंचाइयों को छुआ है. वह भारत-कतर की मजबूत दोस्ती के लिए भी प्रतिबद्ध हैं. यह यात्रा और भी खास है क्योंकि हमने अपने संबंधों को रणनीतिक साझेदारी तक बढ़ाया है."
उन्होंने कहा, "हमारी बातचीत में व्यापार पर प्रमुखता से चर्चा हुई. हम भारत-कतर व्यापार संबंधों को बढ़ाना और विविधता लाना चाहते हैं. हमारे देश ऊर्जा, प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य सेवा, खाद्य प्रसंस्करण, फार्मा और ग्रीन हाइड्रोजन जैसे क्षेत्रों में भी मिलकर काम कर सकते हैं."
Had a very productive meeting with my brother, Amir of Qatar H.H. Sheikh Tamim Bin Hamad Al Thani, earlier today. Under his leadership, Qatar has scaled new heights of progress. He is also committed to a strong India-Qatar friendship. This visit is even more special because we… pic.twitter.com/XQXM7ZkS6N
— Narendra Modi (@narendramodi) February 18, 2025
समझौते पर हस्ताक्षर
भारत और कतर ने आज अपने संबंधों को औपचारिक रूप से रणनीतिक साझेदारी तक बढ़ाने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए और व्यापार, ऊर्जा, निवेश, नवाचार, प्रौद्योगिकी, खाद्य सुरक्षा, संस्कृति और लोगों से लोगों के संबंधों पर ध्यान केंद्रित करते हुए कई समझौता ज्ञापनों (एमओयू) का आदान-प्रदान किया.
राष्ट्रीय राजधानी के हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी की मौजूदगी में दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी की स्थापना पर समझौते का आदान-प्रदान किया गया. प्रधानमंत्री मोदी और कतर के अमीर ने प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की और दोनों देशों ने आय पर करों के संबंध में दोहरे कराधान से बचने और राजकोषीय चोरी की रोकथाम के लिए एक संशोधित समझौते पर भी हस्ताक्षर किए. सोमवार को दो दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे कतर के अमीर को सुबह राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में गार्ड ऑफ ऑनर और औपचारिक स्वागत दिया गया. कतर के अमीर के साथ मंत्रियों, वरिष्ठ अधिकारियों और एक व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल सहित एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी था. इससे पहले वे मार्च 2015 में राजकीय यात्रा पर भारत आए थे.
ये भी पढ़ेंः क्या आप फ्री में देखना चाहते हैं भारत के चैंपियंस ट्रॉफी के मैच? यहां पढ़िए पूरी डिटेल, टाइम टेबल और मैच लिस्ट