प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए आतंक के खात्मे के लिए सेना को खुली छूट दे दी है. उन्होंने कहा कि टारगेट, समय और तरीका सेना तय करे. बता दें कि आज पीएम आवास पर एक अहम बैठक हुई. इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, एनएसए अजीत डोभाल सीडीएस और तीनों सेनाओं के प्रमुख मौजूद रहे. पीएम आवास पर 45 मिनट चली इस बैठक में निर्णायक कार्रवाई के लिए विस्तार से चर्चा हुई.