मोतिहारी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार के मोतिहारी में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए राज्य के भविष्य की विकास योजनाओं की झलक पेश की. उन्होंने कहा कि जिस तरह वैश्विक स्तर पर पूर्वी देश उभर रहे हैं, उसी तरह भारत में अब पूर्वी राज्यों का समय आ गया है.
PM ने अपने संबोधन में कहा, "आने वाले समय में मोतिहारी का स्थान पूर्वी भारत में वैसा ही होगा जैसा मुंबई का पश्चिम में है. जिस तरह पटना को पुणे जैसी पहचान दी जाएगी, वैसे ही गया को गुरुग्राम जैसा रोजगार हब बनाया जाएगा."
युवाओं के लिए बड़ी घोषणा
प्रधानमंत्री ने युवाओं को एक बड़ी सौगात देते हुए घोषणा की कि पहली प्राइवेट नौकरी करने वाले युवाओं को केंद्र सरकार 15 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देगी. यह योजना 1 अगस्त से लागू की जाएगी.
प्रधानमंत्री मोदी के भाषण की 7 प्रमुख बातें:
पूर्वी भारत को मिलेगी नई पहचान
मोदी ने कहा, "पश्चिम में जैसे मुंबई का नाम होता है, उसी तरह पूर्व में मोतिहारी की पहचान बनेगी. पुणे जैसा पटना होगा, और गया में गुरुग्राम जैसी रोजगार की संभावनाएं तैयार होंगी. यह हमारा संकल्प है."
आज बिहार के मोतिहारी से हजारों करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर अत्यंत प्रसन्न हूं। राज्य के चहुंमुखी विकास के लिए एनडीए सरकार प्रतिबद्ध है। https://t.co/qMOMBKqdno
— Narendra Modi (@narendramodi) July 18, 2025
बदले की राजनीति का अंत कर दिया
उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, "UPA के 10 साल में बिहार को केवल 2 लाख करोड़ रुपये मिले. यह बिहार और नीतीश सरकार से बदले की राजनीति थी, जिसे 2014 के बाद हमने समाप्त किया."
बिहार में लाखों गरीबों को घर मिले
मोदी ने बताया कि देशभर में 4 करोड़ से अधिक गरीबों को घर दिए गए हैं, जिनमें से 7 लाख सिर्फ बिहार में बने हैं. मोतिहारी जिले में ही 3 लाख गरीब परिवारों को पक्के घर मिल चुके हैं.
नीतीश कुमार को बताया 'मित्र'
प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने वृद्ध, विधवा और दिव्यांग पेंशन को ₹400 से बढ़ाकर ₹1100 कर दिया. उन्होंने 'लखपति दीदी' योजना के तहत 20 लाख महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की भी सराहना की.
"हर युवा को मिलेगा रोजगार"
मोदी ने कहा कि बिहार सरकार 10 लाख सरकारी नौकरियों के साथ-साथ 10 लाख युवाओं को स्वरोजगार के अवसर दे रही है. उन्होंने कहा, "हमारा संकल्प है समृद्ध बिहार, हर युवा को रोजगार."
विपक्ष पर सीधा हमला
उन्होंने राजद प्रमुख लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि "पहले रोजगार के नाम पर युवाओं से जमीनें लिखवाई जाती थीं. अब सरकार युवाओं को सच्चे अर्थों में रोजगार दे रही है."
‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता का ज़िक्र
मोदी ने याद दिलाया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की शुरुआत बिहार की धरती से हुई थी और आज उसकी सफलता दुनिया देख रही है. उन्होंने कहा, "बिहार के पास न सामर्थ्य की कमी है और न संसाधनों की."
मोतिहारी में PM का भव्य स्वागत
पीएम मोदी मंच तक खुली गाड़ी में पहुंचे. उनके साथ सीएम नीतीश कुमार और दोनों उपमुख्यमंत्री मौजूद थे. रास्ते भर जनता ने फूल बरसाए और 'मोदी-मोदी' के नारे लगाए.
इस मौके पर प्रधानमंत्री ने बिहार को 7,196 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी और चार अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
ये भी पढ़ें- बिहार में PM मोदी ने 7,200 करोड़ की विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन, बोले- पूर्वी देश विकास की दौड़ में आगे