मोतिहारीः आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मोतिहारी में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए छठी बार गांधी मैदान में पहुंचकर राज्यवासियों के लिए 7200 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का ऐलान किया. इस अवसर पर एक शानदार जनसभा का आयोजन किया गया, जिसमें पीएम मोदी ने बिहार के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इन योजनाओं के जरिए बिहार में बुनियादी ढांचे को नई गति मिलेगी, जो राज्य के आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए बेहद अहम साबित होगा.
चार नई अमृत भारत ट्रेनें भी दीं
इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने बिहार को चार नई अमृत भारत ट्रेनें भी दीं, जिन्हें खुद हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इन नई ट्रेनों की शुरुआत से राज्य में रेलवे कनेक्टिविटी को और मजबूत किया जाएगा, जिससे यात्रा की सुविधा बढ़ेगी और लोगों को नई रोजगार संभावनाएं मिलेंगी. साथ ही, सड़क, मत्स्य पालन, ग्रामीण विकास और सूचना प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में भी बड़े सुधार की उम्मीद है, जिससे बिहार के विकास की दिशा में एक नया मोड़ आएगा.
प्रधानमंत्री मोदी ने खास तौर पर बिहार में रेल कनेक्टिविटी और यातायात क्षमता बढ़ाने के लिए कई अहम परियोजनाओं की शुरुआत की. इसके तहत, दरभंगा-थलवारा और समस्तीपुर-रामभद्रापुर रेल खंडों का दोहरीकरण किया जाएगा, जिससे इन रूटों पर ट्रेनों की संख्या बढ़ेगी और यात्रा की स्पीड भी तेज होगी. इससे यात्रियों को बेहतर और सुविधाजनक सफर मिलेगा.
LIVE: PM Shri @narendramodi lays foundation stone, inaugurates development works in Motihari, Bihar. #TransformingBihar https://t.co/X1HK8uqsyO
— BJP (@BJP4India) July 18, 2025
ऑटोमैटिक सिग्नलिंग सिस्टम की सुविधा
इसके अलावा, समस्तीपुर-बछवाड़ा सेक्शन में ऑटोमैटिक सिग्नलिंग सिस्टम की सुविधा शुरू की जाएगी, जिससे ट्रेनों की आवाजाही और तेज होगी, साथ ही समय की बचत भी होगी. पटना में वंदे भारत ट्रेनों के मेंटेनेंस के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर की नींव रखी गई है, जिससे इन हाई-स्पीड ट्रेनों का रखरखाव बेहतर तरीके से किया जा सकेगा. वहीं, भटनी-छपरा ग्रामीण सेक्शन में भी ऑटोमैटिक सिग्नलिंग और ट्रैक्शन सिस्टम का अपग्रेडेशन किया जाएगा, जिससे इस क्षेत्र में रेल सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार होगा.
इन विकासात्मक योजनाओं से बिहार में न केवल रेल और सड़क नेटवर्क को मजबूती मिलेगी, बल्कि इससे स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे. इन परियोजनाओं का उद्देश्य बिहार के ग्रामीण इलाकों में भी विकास की रफ्तार बढ़ाना है, ताकि हर वर्ग को इसका लाभ मिल सके. बिहार के विकास के लिए ये योजनाएं अहम साबित होंगी और राज्य की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी.
क्या बोले पीएम मोदी?
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 21वीं सदी में दुनिया बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है. एक समय जो ताकत केवल पश्चिमी देशों के वास होती थी, उसमें अब पूरब के देशों का दबदबा और भागीदारी बढ़ रही है. पूरब के देश अब विकास की नई रफ्तार पकड़ रहे हैं. जैसे दुनिया में पूर्वी देश विकास की दौड़ में आगे जा रहे हैं, वैसे ही भारत में ये दौर हमारे पूर्वी राज्यों का है.
ये भी पढ़ेंः ना झुकेंगे, ना डरेंगे... अमेरिका के बाद नाटो ने भी दिखाई बौखलाहट, भारत ने दिया करारा जवाब; S-400 का क्या होगा?