PM मोदी ने असम को दी बड़ी सौगात, 2 अमृत भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी; पढ़ें रूट डिटेल्स

पूर्वोत्तर भारत को देश के बाकी हिस्सों से मजबूती से जोड़ने की दिशा में केंद्र सरकार ने एक और अहम पहल की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार, 18 जनवरी को असम को दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात दी.

pm modi flag off amrit bharat trains in assam know routes details here
Image Source: Social Media

पूर्वोत्तर भारत को देश के बाकी हिस्सों से मजबूती से जोड़ने की दिशा में केंद्र सरकार ने एक और अहम पहल की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार, 18 जनवरी को असम को दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात दी. इन नई रेल सेवाओं के शुरू होने से न सिर्फ असम की उत्तर भारत से कनेक्टिविटी बेहतर होगी, बल्कि बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा जैसे राज्यों तक यात्रियों को सीधी और किफायती रेल सुविधा भी मिलेगी. रेलवे का यह कदम पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास, व्यापार और पर्यटन के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है.


पहली ट्रेन डिब्रूगढ़–गोमतीनगर (लखनऊ) अमृत भारत एक्सप्रेस है, जिसे साप्ताहिक रूप से चलाया जाएगा. यह ट्रेन हर शुक्रवार रात 9 बजे डिब्रूगढ़ से रवाना होकर रविवार दोपहर 1:30 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन रविवार शाम 6:40 बजे गोमतीनगर से चलकर मंगलवार दोपहर 12:40 बजे डिब्रूगढ़ पहुंचेगी.

ये होंगे रूट्स 

यह ट्रेन असम, बिहार और उत्तर प्रदेश के कई अहम स्टेशनों से होकर गुजरेगी. असम में मराणहाट, शिमलगुड़ी, मरियानी, फरकाटिंग, दीमापुर, दिफू, लामडिंग, होजाई, गुवाहाटी, कामाख्या, रंगिया, नलबाड़ी, बरपेटा रोड और कोकराझार जैसे स्टेशनों पर इसका ठहराव रहेगा. बिहार में यह किशनगंज, कटिहार, नवगछिया, खगड़िया, बेगूसराय और बरौनी जैसे प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेगी, जबकि उत्तर प्रदेश में हाजीपुर, छपरा, सिवान, गोरखपुर, बस्ती, अयोध्या धाम, अयोध्या कैंट और बाराबंकी जैसे स्टेशनों को जोड़ेगी.

कामाख्या से रोहतक तक नई रेल सेवा

दूसरी ट्रेन कामाख्या–रोहतक अमृत भारत एक्सप्रेस है, जो असम के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल कामाख्या को हरियाणा के रोहतक से जोड़ेगी. यह साप्ताहिक ट्रेन शुक्रवार रात 10 बजे कामाख्या से रवाना होकर रविवार दोपहर 2:45 बजे रोहतक पहुंचेगी. वापसी यात्रा में यह ट्रेन रविवार रात 10:10 बजे रोहतक से चलकर मंगलवार दोपहर 12:15 बजे कामाख्या पहुंचेगी.यह रेल सेवा असम के अलावा पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा के कई जिलों से होकर गुजरेगी. इससे कामाख्या मंदिर, वाराणसी के गंगा घाट और अन्य धार्मिक व पर्यटन स्थलों तक पहुंच और भी आसान हो जाएगी.

यात्रियों और क्षेत्रीय विकास को मिलेगा फायदा

अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को आधुनिक कोच, बेहतर सुविधाओं और किफायती किराये को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. इन दोनों ट्रेनों के संचालन से पूर्वोत्तर और उत्तर भारत के बीच सफर न सिर्फ सुविधाजनक होगा, बल्कि व्यापार, रोजगार और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. रेलवे की यह पहल ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के संकल्प को मजबूत करती हुई नजर आ रही है.

यह भी पढ़ें: ध्रुव राठी ने अपनी वाइफ को दिया धोखा? सोशल मीडिया ट्रेंड से हो गए एक्सपोस; VIDEO पोस्ट कर बताई सच्चाई