ध्रुव राठी ने अपनी वाइफ को दिया धोखा? सोशल मीडिया ट्रेंड से हो गए एक्सपोस; VIDEO पोस्ट कर बताई सच्चाई

सोशल मीडिया पर चल रहे ‘मर्द एक्सपोज’ ट्रेंड के बीच जाने-माने यूट्यूबर और सोशल कमेंटेटर ध्रुव राठी अचानक विवादों के घेरे में आ गए हैं. कुछ सोशल मीडिया पोस्ट्स में उन पर अपनी जर्मन पत्नी को धोखा देने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए, जिसके बाद उनका नाम तेजी से वायरल होने लगा.

Dhruv Rathee Cheated on his wife exposed on social media trend know truth
Image Source: Social Media

सोशल मीडिया पर चल रहे ‘मर्द एक्सपोज’ ट्रेंड के बीच जाने-माने यूट्यूबर और सोशल कमेंटेटर ध्रुव राठी अचानक विवादों के घेरे में आ गए हैं. कुछ सोशल मीडिया पोस्ट्स में उन पर अपनी जर्मन पत्नी को धोखा देने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए, जिसके बाद उनका नाम तेजी से वायरल होने लगा. इन दावों के साथ कथित चैट्स और फ्लर्टिंग की बातें भी जोड़ी गईं, जिससे मामला और तूल पकड़ गया.

देखते ही देखते यह मुद्दा सोशल मीडिया पर बहस का विषय बन गया और ध्रुव राठी एक बार फिर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए. हालांकि, अब इस पूरे विवाद पर खुद ध्रुव राठी ने प्रतिक्रिया दी है.

वायरल पोस्ट्स से भड़का विवाद

‘shhibaal’ नाम के एक यूजर ने ध्रुव राठी की तस्वीर के साथ एक पोस्ट साझा करते हुए दावा किया कि उन्होंने कुछ महीने पहले एक महिला इंफ्लुएंसर से बातचीत के दौरान फ्लर्ट किया था. पोस्ट में यह भी कहा गया कि उस महिला ने पहले सोशल मीडिया स्टोरीज़ के जरिए इशारों में बातें साझा की थीं और अब कथित तौर पर चैट के “असल स्क्रीनशॉट” किसी मीम पेज या क्रिएटर को सौंप दिए गए हैं, जो जल्द सार्वजनिक हो सकते हैं. इन दावों के सामने आते ही पोस्ट तेजी से वायरल हो गई और यूजर्स के बीच अटकलों और चर्चाओं का दौर शुरू हो गया.

ध्रुव राठी ने वीडियो जारी कर किया खंडन

इन आरोपों के बाद ध्रुव राठी ने खुद एक वीडियो शेयर कर पूरे मामले पर अपनी बात रखी. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने सवाल उठाया, “क्या मैंने अपनी पत्नी को धोखा दिया है?” वीडियो में उन्होंने साफ कहा कि उनके खिलाफ फैल रही खबरें पूरी तरह झूठी और बेबुनियाद हैं. उन्होंने बताया कि कुछ समय के अंतराल पर इस तरह की फर्जी कहानियां उनके नाम से फैलाई जाती रहती हैं, लेकिन इस बार आरोपों की गंभीरता ने सारी हदें पार कर दी हैं.

तंज के अंदाज़ में दिया जवाब

ध्रुव राठी ने व्यंग्य करते हुए कहा कि इतनी कमजोर और अविश्वसनीय बातों पर अब उनके आलोचक भी भरोसा नहीं कर रहे. उन्होंने आगे कहा कि झूठी खबरें फैलाने के लिए भी थोड़ी समझदारी और मेहनत चाहिए. उनके मुताबिक, अगर कोई बदनाम करने की कोशिश कर ही रहा है, तो कम से कम ठोस सबूत तो दिखाने चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि बिना किसी प्रमाण के लगाए गए आरोपों पर कोई समझदार व्यक्ति भरोसा नहीं करेगा.

“बेटर लक नेक्स्ट टाइम” के साथ खत्म किया वीडियो

वीडियो के अंत में ध्रुव राठी ने साफ शब्दों में कहा कि अगर उन्हें बदनाम करने की कोशिश करनी है, तो दिमाग का इस्तेमाल किया जाए. उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज़ में कहा, “बेटर लक नेक्स्ट टाइम, ट्राई हार्डर.” इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर एक बार फिर बहस तेज हो गई है, जहां कुछ लोग उनके समर्थन में सामने आए हैं तो कुछ अब भी सवाल उठा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: भारत के लिए क्यों जरूरी है ईरान का चाबहार बंदरगाह, क्या अमेरिका के दबाव में पीछे हट जाएगा नई दिल्ली?