PM Modi Assam Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार, 17 जनवरी को असम के गुवाहाटी में एक महत्वपूर्ण संबोधन दिया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर कड़ा हमला करते हुए कहा कि इस पार्टी ने कभी असम को अपना राज्य नहीं माना. पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के लिए विदेशी घुसपैठिये हमेशा महत्वपूर्ण रहे हैं, क्योंकि ये लोग राज्य में आकर कांग्रेस के मजबूत वोट बैंक का हिस्सा बन जाते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में असम में विदेशी घुसपैठियों की बढ़ती संख्या और जमीन पर उनके कब्जे के मामलों में सरकार की मदद रही है.
प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में असम के हाल के बदलावों का जिक्र करते हुए भावुक होते हुए कहा कि असम आज अपने सांस्कृतिक और सामाजिक रूप से बहुत आगे बढ़ रहा है. उन्होंने बताया कि एक समय, जब यह क्षेत्र हिंसा और रक्तपात का हिस्सा था, अब वहां संस्कृति और कला के अद्भुत रंग नजर आते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि पहले जहां गोलियों की आवाजें और कर्फ्यू का सन्नाटा रहता था, आज वही जगह संगीत और बागुरुम्बा जैसी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए जानी जाती है. उनके अनुसार, यह उपलब्धि सिर्फ असम की नहीं, बल्कि पूरे भारत के लिए गर्व का विषय है.
Delighted to experience the Bagurumba Dwhou programme in Guwahati. It beautifully reflects the vibrancy of the Bodo culture.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 17, 2026
https://t.co/elJCFygk2d
बोडो शांति समझौते की सफलता
प्रधानमंत्री मोदी ने 2020 के बोडो शांति समझौते का विशेष उल्लेख किया और कहा कि इस समझौते ने वर्षों से चले आ रहे संघर्ष को समाप्त किया. इसके बाद असम में विश्वास की स्थिति लौट आई और हजारों युवाओं ने हिंसा का रास्ता छोड़कर मुख्यधारा को अपनाया. उन्होंने बताया कि आज बोडो समाज के युवा न केवल सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सक्रिय हैं, बल्कि खेल और अन्य क्षेत्रों में भी असम का नाम रोशन कर रहे हैं.
कांग्रेस पर तंज और विरोध का आरोप
अपने भाषण में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि असम की संस्कृति, कला और पहचान का सम्मान करने वाले प्रयासों से कुछ लोगों को परेशानी होती है. उन्होंने कांग्रेस के उन फैसलों का उदाहरण दिया, जिनमें पार्टी ने भूपेन हजारिका को भारत रत्न देने का विरोध किया और असम में सेमीकंडक्टर यूनिट स्थापित करने के खिलाफ भी विरोध किया. पीएम मोदी ने कहा कि ऐसे उदाहरण यह दिखाते हैं कि कांग्रेस ने असम की प्रगति और विकास की राह में अक्सर बाधा डाली.
असम की प्रगति और विकास
प्रधानमंत्री ने असम की वर्तमान प्रगति को लेकर संतोष व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि असम का आत्मविश्वास, इसकी सामर्थ्य और तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था पूरे भारत की विकास कहानी को नई ऊर्जा दे रही है. असम अब उन राज्यों में से एक बन गया है जो तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि इस बदलाव में बोडोलैंड और स्थानीय समुदायों की भूमिका अहम रही है, जिन्होंने सांस्कृतिक, सामाजिक और आर्थिक विकास में योगदान दिया है.
ये भी पढ़ें- WhatsApp से कैसे डाउनलोड करें Aadhaar Card? जान लीजिए स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस, घर बैठे हो जाएगा काम