पाकिस्तान के वो 5 बड़े झूठ, जो आदमपुर एयरबेस से पीएम मोदी ने किए बेनकाब

    जब पाकिस्तान झूठे प्रचार और मीडिया मैनेजमेंट के ज़रिए असली घटनाओं को तोड़-मरोड़ कर पेश करने की कोशिश करता है, तब कभी-कभी एक सच्ची तस्वीर ही जवाब बन जाती है. ऐसा ही हुआ जब मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के जालंधर स्थित आदमपुर एयरबेस का दौरा किया. यह सिर्फ एक सैन्य दौरा नहीं था, बल्कि भारत की तरफ से एक स्पष्ट संदेश था कि हम किसी भी भ्रम या झूठ को सच्चाई से जवाब देना जानते हैं.

    PM Modi exposed Pakistan from Adampur airbase Operation Sindoor
    Image Source: ANI

    जब पाकिस्तान झूठे प्रचार और मीडिया मैनेजमेंट के ज़रिए असली घटनाओं को तोड़-मरोड़ कर पेश करने की कोशिश करता है, तब कभी-कभी एक सच्ची तस्वीर ही जवाब बन जाती है. ऐसा ही हुआ जब मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के जालंधर स्थित आदमपुर एयरबेस का दौरा किया. यह सिर्फ एक सैन्य दौरा नहीं था, बल्कि भारत की तरफ से एक स्पष्ट संदेश था कि हम किसी भी भ्रम या झूठ को सच्चाई से जवाब देना जानते हैं. हाल ही में पाकिस्तान की ओर से आदमपुर एयरबेस को लेकर कई झूठे दावे किए गए. लेकिन पीएम मोदी ने संयम रखते हुए उन दावों को सीधे ज़मीनी हकीकत से खंडित कर दिया. 

    पाकिस्तान के 5 झूठ, पीएम मोदी ने किया पर्दाफाश

    1. रनवे को नुकसान पहुंचाने का दावा

    दावा: पाकिस्तान ने कहा कि उसके हमले में आदमपुर एयरबेस का रनवे नष्ट हो गया.

    हकीकत: प्रधानमंत्री मोदी भारतीय वायुसेना के विमान से उसी रनवे पर उतरे और सबूत के तौर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.

    2. S-400 सिस्टम को ध्वस्त करने का झूठ

    दावा: भारत का अत्याधुनिक S-400 सिस्टम नष्ट कर दिया गया.

    हकीकत: पीएम मोदी खुद S-400 के सामने खड़े नजर आए. सिस्टम पूरी तरह चालू और सक्रिय है.

    3. सैटेलाइट इमेज से रनवे की "तबाही"

    दावा: उपग्रह चित्रों के जरिए दावा किया गया कि एयरबेस पर अब कोई विमान नहीं उतर सकता.

    हकीकत: पीएम मोदी का आदमपुर एयरबेस पर उतरना और वायुसेना की गतिविधियों का जारी रहना, इस दावे को झूठा साबित करता है.

    4. भारतीय सैनिकों के हताहत होने का दावा

    दावा: बड़ी संख्या में सैनिक हताहत हुए.

    हकीकत: एयरबेस पूरी तरह सुरक्षित है और पीएम मोदी ने तैनात सैनिकों से मिलकर उनका हौसला बढ़ाया.

    5. भारतीय वायुसेना के विमानों को नुकसान पहुंचाने का दावा

    दावा: IAF के विमानों को निशाना बनाया गया.

    हकीकत: पीएम मोदी की तस्वीरें मिग-21 जैसे लड़ाकू विमानों के साथ वायरल हुईं—जिनमें सभी विमान ज्यों के त्यों सक्रिय दिखे.

    आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (13 मई) पंजाब के आदमपुर एयरबेस पर भारतीय वायुसेना के जवानों को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ भारत की नई और निर्णायक नीति का स्पष्ट संदेश दिया. उन्होंने कहा, "पाकिस्तान में ऐसा कोई ठिकाना नहीं है, जहां आतंकवादी चैन की सांस ले सकें. हम घर में घुसकर मारेंगे और बचने का एक मौका भी नहीं देंगे. हमारे ड्रोन्स, मिसाइलों के बारे में सोचकर पाकिस्तान को कई दिन तक नींद नहीं आएगी."

    आतंकवाद के खिलाफ 'नया भारत' का संकल्प

    प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में स्पष्ट किया कि भारत अब आतंकवाद के प्रति 'जीरो टॉलरेंस' की नीति अपना चुका है. उन्होंने कहा, "भारत में निर्दोष लोगों का खून बहाने का अंजाम एक ही होगा—विनाश और महाविनाश." उन्होंने यह भी जोड़ा कि पाकिस्तान में ऐसा कोई ठिकाना नहीं बचा है, जहां आतंकवादी चैन की सांस ले सकें; भारत उन्हें उनके घर में घुसकर मारेगा.

    ये भी पढ़ें: PoK को खाली करे पाक, तीसरे पक्ष का दखल मंजूर नहीं.. भारत का पाकिस्तान को सख्त संदेश