पहलगाम आतंकी हमले के बाद अपने पहले भाषण से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भावुक नजर आए. उन्होंने वहां उपस्थित लोगों को अपनी सीट पर बैठकर कुछ पल के लिए मौन धारण करने को कहा. आपको बता दें कि लोगों ने मधुबनी रैली में 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' के नारे भी लगाए और पहलगाम आतंकी हमले को लेकर अपना आक्रोश जाहिर किया.
पीएम मोदी ने लोगों से की ये अपील
मधुबनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मौन रख पहलगाम में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी. पीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपनी बात प्रारंभ करने से पहले मैं आप सबसे से एक प्रार्थना करना चाहता हूं कि आप जहां हैं वहीं अपने स्थान पर बैठे रहकर ही, खड़े होने की जरुरत नहीं है, बैठ कर ही 22 तारीख को जिन परिवारजनों को हमने खोया है उनको श्रद्धांजलि देने के लिए कुछ पल हम अपने स्थान पर बैठ कर ही मौन रखेंगे और अपने अराध्य देव का स्मरण करेंगे.
आजादी के अनेक दशकों बाद जहां देश को संसद की नई ईमारत मिली, वहीं देश में 30 हजार नए पंचायत भवन भी बनाए गए।
— BJP (@BJP4India) April 24, 2025
पंचायतों को पर्याप्त फंड मिले, ये भी सरकार की प्राथमिकता रही है।
बीते 10 साल में 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का फंड पंचायतों को मिला है।
ये सारा पैसा गांवों के विकास में… pic.twitter.com/birMrd3CCj
'2 लाख से ज्यादा ग्राम पंचायत को इंटरनेट से जोड़ा'
पीएम ने कहा कि आज राष्ट्रकवि दिनकर जी का जन्मदिन है और मैं उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं. बिहार वो धरती है जहां से पूज्य बापू ने सत्याग्रह का विस्तार किया था. बापू को पूरा विश्वास था कि जब तक बिहार का पूर्ण विश्वास नहीं होगा तब तक पूरे देश का विकास नहीं हो पाएगा. देश में पंचायती राज के पीछे यह भावना है. पिछले दशकों में पंचायतों को सशक्त करने के लिए कदम उठाए गए. तकनीक के माध्यम से भी पंचायत को मजबूत किया गया. 2 लाख से ज्यादा ग्राम पंचायत को इंटरनेट से जोड़ा गया.
ये भी पढ़ेंः आज सुबह के अखबारों की खबरें देखकर सारा राष्ट्र उद्वेलित! लोग गुस्से में हैं... हर देशवासी चाहता है बदला!