PM मोदी का कर्नाटक दौरा; वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी, बेंगलुरु मेट्रो येलो लाइन का भी करेंगे उद्घाटन

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार, 10 अगस्त को कई बड़ी सौगातें देने के लिए बेंगलुरु पहुंचेंगे. इस दिन शहर को दो बड़ी कनेक्टिविटी परियोजनाएं मिलेंगी, एक तरफ बेंगलुरु की बहुप्रतीक्षित मेट्रो येलो लाइन को जनता के लिए खोला जाएगा, तो वहीं दूसरी ओर, तीन नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई जाएगी.

    PM Modi Bengaluru Visit will inaugurate three vande bharat express trains
    Image Source: ANI

    PM Modi Bengaluru Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार, 10 अगस्त को कई बड़ी सौगातें देने के लिए बेंगलुरु पहुंचेंगे. इस दिन शहर को दो बड़ी कनेक्टिविटी परियोजनाएं मिलेंगी, एक तरफ बेंगलुरु की बहुप्रतीक्षित मेट्रो येलो लाइन को जनता के लिए खोला जाएगा, तो वहीं दूसरी ओर, तीन नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई जाएगी. मोदी का यह लगभग चार घंटे का दौरा विकास की नई रफ्तार को दर्शाता है.

    तीन वंदे भारत ट्रेनों दिखाएंगे हरी झंडी

    सुबह 10:30 बजे पीएम मोदी एचएएल हवाई अड्डे पर उतरेंगे, और वहां से हेलीकॉप्टर व सड़क मार्ग के ज़रिए केएसआर बेंगलुरु रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे. यहां वे बेंगलुरु-बेलगावी वंदे भारत एक्सप्रेस को रवाना करेंगे. इसके साथ ही, वे अमृतसर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा और अजनी (नागपुर)-पुणे के बीच चलने वाली दो अन्य वंदे भारत ट्रेनों को डिजिटल माध्यम से हरी झंडी दिखाएंगे.

    मेट्रो येलो लाइन का करेंगे उद्घाटन

    इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी आरवी रोड (रागीगुड्डा) मेट्रो स्टेशन पहुंचेंगे, जहां वे 11:45 बजे से 12:50 बजे के बीच येलो लाइन का उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी इलेक्ट्रॉनिक सिटी स्टेशन तक मेट्रो में सफर भी करेंगे, जिससे यात्रियों को इस आधुनिक सेवा का संदेश दिया जा सके.

    फेज-4 का शिलान्यास और भविष्य की झलक

    इलेक्ट्रॉनिक सिटी स्टेशन से मोदी सीधे आईआईआईटी-बेंगलुरु पहुंचेंगे, जहां वे बेंगलुरु मेट्रो फेज-4 (ऑरेंज लाइन) का शिलान्यास करेंगे. यह परियोजना 44.65 किलोमीटर लंबी होगी और इसकी अनुमानित लागत 15,611 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

    बेंगलुरु को मिलेगी 19.15 KM लंबी येलो लाइन

    बेंगलुरु मेट्रो की येलो लाइन की कुल लंबाई 19.15 किलोमीटर है, जिसमें 16 स्टेशन शामिल हैं. यह लाइन ₹5,056.99 करोड़ की लागत से तैयार की गई है और आरवी रोड से बोम्मासंद्रा तक फैली है. अपने सभी कार्यक्रमों के बाद प्रधानमंत्री 2:45 बजे हेलीकॉप्टर से एचएएल एयरपोर्ट लौटेंगे और वहां से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. 

    ये भी पढ़ें: तीनों सेनाओं के बीच तालमेल, कोई पाबंदी नहीं... एयर चीफ मार्शल ने बताया क्यों सफल हुआ ऑपरेशन सिंदूर?