PM Modi Bengal Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार जिले में एक नई ऊर्जा परियोजना की आधारशिला रखते हुए राज्यवासियों को बड़ा तोहफा दिया. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने देशभर में ऊर्जा क्षेत्र में हो रही प्रगति और इसके सामाजिक-आर्थिक प्रभावों पर विस्तार से बात की. उन्होंने साफ कहा कि "विकसित भारत का सपना, पश्चिम बंगाल के विकास के बिना अधूरा है."
गांव-गांव पहुंची रसोई गैस, बदला देश का चेहरा
पीएम मोदी ने बताया कि 2014 से पहले देश में महज 14 करोड़ एलपीजी कनेक्शन थे, लेकिन आज यह संख्या 31 करोड़ के पार पहुंच चुकी है. उन्होंने कहा कि “गांव-गांव में आज रसोई गैस उपलब्ध है, जो कभी एक सपना माना जाता था.”
#WATCH | Alipurduar, West Bengal | PM Narendra Modi says, "... Today West Bengal is surrounded by many crises simultaneously. First is the crisis of violence and anarchy spreading in the society. Second is the unsafety of our mothers and sisters who are being subjected to heinous… pic.twitter.com/pK3ykkN3y4
— ANI (@ANI) May 29, 2025
पूर्वी भारत को मिल रहा है गैस नेटवर्क का लाभ
प्रधानमंत्री ने ऊर्जा गंगा गैस पाइपलाइन परियोजना की चर्चा करते हुए कहा कि यह केवल एक इंफ्रास्ट्रक्चर योजना नहीं, बल्कि गैस आधारित अर्थव्यवस्था की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है. इस परियोजना के तहत अब पूर्वी भारत भी पाइपलाइन नेटवर्क से जुड़ चुका है. उन्होंने कहा, "यह न केवल उद्योगों को सशक्त कर रहा है, बल्कि इससे बड़े पैमाने पर रोजगार के नए अवसर भी पैदा हो रहे हैं."
CNG और पाइप गैस ने लाई सफाई और बचत
पीएम मोदी ने शहरी गैस वितरण नेटवर्क की विस्तार पर भी रोशनी डाली. उन्होंने बताया कि यह नेटवर्क अब 5,520 से अधिक जिलों तक पहुंच चुका है. CNG के कारण न सिर्फ परिवहन क्षेत्र में सुधार हुआ है, बल्कि इससे प्रदूषण में भी कमी आई है. लोगों की सेहत बेहतर हुई है और जेब पर भी बोझ कम हुआ है.
ऊर्जा क्रांति के केंद्र में आम नागरिक
प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि भारत अब ऊर्जा के क्षेत्र में दुनिया में एक नया मुकाम बना रहा है. उनका कहना था कि "हम उस भारत की ओर बढ़ रहे हैं जहां ऊर्जा सस्ती होगी, स्वच्छ होगी और सबके लिए सहजता से उपलब्ध होगी."
यह भी पढ़ें: 'भारत क्या कर सकता है और कितनी तेजी और सटीक कर सकता है..., ये समझ आ गया है', पाकिस्तान को PM मोदी की चेतावनी