ब्रासीलिया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ब्राजील के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ग्रैंड कॉलर ऑफ द नेशनल ऑर्डर ऑफ द सदर्न क्रॉस' से नवाजा गया है. यह सम्मान ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा ने खुद उन्हें राजधानी ब्रासीलिया स्थित राष्ट्रपति भवन में भव्य समारोह के दौरान प्रदान किया. यह सम्मान मोदी को भारत-ब्राजील के बीच गहराते रिश्तों और वैश्विक मंचों पर सक्रिय सहयोग के लिए दिया गया.
यह प्रधानमंत्री मोदी का अब तक का 26वां अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार है, जो उन्हें किसी विदेशी सरकार से मिला है. यह सम्मान न केवल उनकी व्यक्तिगत कूटनीतिक पहचान को मजबूती देता है, बल्कि भारत की वैश्विक स्थिति को भी रेखांकित करता है.
5 वर्षों में 20 अरब डॉलर ट्रेड का साझा लक्ष्य
सम्मान समारोह के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि यह पुरस्कार 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान है. उन्होंने बताया कि भारत और ब्राजील ने पांच वर्षों में 20 अरब डॉलर (करीब ₹1.70 लाख करोड़) के द्विपक्षीय व्यापार का लक्ष्य तय किया है.
मोदी ने ब्राजील के फुटबॉल प्रेम और भारत के क्रिकेट जुनून को जोड़ते हुए हल्के-फुल्के अंदाज़ में कहा, “गेंद चाहे बाउंड्री पार करे या गोलपोस्ट में जाए—20 अरब डॉलर की साझेदारी मुश्किल नहीं.”
#WATCH | Brazil | Prime Minister Narendra Modi witnesses a cultural performance as he arrives at a hotel in Brasilia.
— ANI (@ANI) July 7, 2025
(Source: ANI/DD) pic.twitter.com/uauDTIXBwI
उन्होंने दोनों देशों के बीच क्लीन एनर्जी, रक्षा, कृषि, हेल्थ और टेक्नोलॉजी में सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया और COP30 के आयोजन के लिए राष्ट्रपति लूला को शुभकामनाएं दीं.
सांस्कृतिक अंदाज़ में हुआ स्वागत
ब्रिक्स समिट के बाद पीएम मोदी जब ब्रासीलिया पहुंचे, तो भारतीय शास्त्रीय नृत्य और ‘शिव तांडव स्तोत्र’ के साथ उनका स्वागत किया गया. इसके साथ ही ब्राजील की परंपराओं के अनुसार रंग-बिरंगे परिधानों में सजे कलाकारों ने सांबा और रेगे नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी.
पीएम मोदी ने इस अनुभव को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए ब्राजील की सांस्कृतिक विविधता और गर्मजोशी की सराहना की.
ब्रिक्स समिट में भारत की दमदार मौजूदगी
इससे पहले पीएम मोदी ने ब्रिक्स सम्मेलन में पर्यावरण, वैश्विक स्वास्थ्य और आतंकवाद जैसे मुद्दों पर भारत का पक्ष मजबूती से रखा. उन्होंने कहा, "कोरोना ने दुनिया को यह सिखाया है कि बीमारी किसी पासपोर्ट या वीजा की मोहताज नहीं होती—इसका समाधान भी साझा प्रयासों से ही निकलेगा."
#WATCH | Brazil | Prime Minister Narendra Modi witnesses a spiritual performance as he arrives at a hotel in Brasilia.
— ANI (@ANI) July 7, 2025
(Source: ANI/DD) pic.twitter.com/mwLgn9xmM9
मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले को ‘पूरी मानवता पर हमला’ बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की. उन्होंने दो टूक कहा कि आतंकवाद के खिलाफ रुख सिद्धांत आधारित होना चाहिए, सुविधा आधारित नहीं.
BRICS ने आतंकवाद की निंदा की
17वें ब्रिक्स सम्मेलन में शामिल 11 देशों ने एक साझा घोषणा पत्र जारी किया, जिसमें भारत के पहलगाम हमले और ईरान पर इजराइली कार्रवाई की निंदा की गई. इससे पहले QUAD की बैठक में भी भारत के खिलाफ हुए आतंकी हमलों पर एकजुट प्रतिक्रिया देखने को मिली थी.
अमेरिकी चेतावनी: ट्रम्प ने BRICS पर साधा निशाना
इधर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने BRICS से जुड़ने की चाहत रखने वाले देशों पर 10% अतिरिक्त टैरिफ लगाने की चेतावनी दी है. उनका मानना है कि BRICS एक एंटी-अमेरिकन इकोनॉमिक फ्रंट बनता जा रहा है.
BRICS: 11 देशों का एक उभरता वैश्विक गठबंधन
BRICS अब केवल ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका तक सीमित नहीं है. इसमें मिस्र, इथियोपिया, ईरान, यूएई, सऊदी अरब और इंडोनेशिया को भी शामिल कर लिया गया है. इसका उद्देश्य है—उभरती अर्थव्यवस्थाओं के बीच सहयोग को बढ़ावा देना और एक संतुलित वैश्विक व्यवस्था की ओर बढ़ना.
पीएम मोदी की बहुराष्ट्रीय यात्रा
प्रधानमंत्री मोदी 2 जुलाई से 10 जुलाई तक के विदेशी दौरे पर हैं. वे अब तक घाना, त्रिनिदाद एंड टोबैगो और अर्जेंटीना का दौरा कर चुके हैं. ब्राजील के बाद वे नामीबिया जाएंगे.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान की सियासत में फिर आई तख्तापलट की आहट, फील्ड मार्शल के बाद अब राष्ट्रपति बनेंगे मुनीर?