क्यों दुश्मनों के पायलट ठीक से सो नहीं पाते? इस तस्वीर से PM मोदी ने Pak को दिया कड़ा संदेश

    Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को अचानक पंजाब के आदमपुर एयरबेस पहुंचे. यह दौरा न सिर्फ जवानों के मनोबल को ऊंचा करने वाला था, बल्कि भारत की सशक्त सैन्य नीति का भी एक स्पष्ट संकेत बनकर सामने आया.

    pm modi aadampur visit message to pakistan why enemy pilots do not sleep well
    Image Source: ANI

    Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को अचानक पंजाब के आदमपुर एयरबेस पहुंचे. यह दौरा न सिर्फ जवानों के मनोबल को ऊंचा करने वाला था, बल्कि भारत की सशक्त सैन्य नीति का भी एक स्पष्ट संकेत बनकर सामने आया.

    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने जिस तरह ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान को करारा जवाब दिया, उसने एक बार फिर दिखा दिया कि भारत अब न किसी को बख्शता है, न पीछे हटता है. धरती से लेकर आकाश तक, भारत की तीनों सेनाओं ने समन्वय से दुश्मन के ठिकानों को ध्वस्त किया.

    पीएम मोदी का जवानों से सीधा संवाद

    प्रधानमंत्री ने ऑपरेशन में हिस्सा लेने वाले सैनिकों से मुलाकात की और उनके साहस को सलाम किया. जवानों ने भी पूरे जोश और ऊर्जा के साथ प्रधानमंत्री का स्वागत किया. मौके पर ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के गगनभेदी नारों ने माहौल को राष्ट्रभक्ति से भर दिया. पीएम मोदी ने सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा, “आपका साहस, आपकी निष्ठा और आपका समर्पण ही नए भारत की पहचान है.”

    तस्वीरें बनीं राष्ट्रीय गर्व का प्रतीक

    सेना के बीच प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी की तस्वीरें अब सामने आ चुकी हैं. एक तस्वीर में पीएम मोदी त्रिशूल चिन्ह वाली कैप पहने हुए, एक फाइटर जेट की पृष्ठभूमि में खड़े हैं. उस पर लिखा है. “Why Enemy Pilots Don’t Sleep Well”, यानी दुश्मन पायलट चैन से क्यों नहीं सो पाते? यह वाक्य अपने आप में भारत की वायुशक्ति का संदेश है. यह दृश्य जितना भारतीयों के लिए गर्व का प्रतीक है, उतना ही दुश्मनों के लिए चेतावनी भी.

    जोश से लबरेज़ जवानों के बीच आत्मविश्वास की लहर

    पीएम मोदी की मौजूदगी ने जवानों के उत्साह को और ऊंचा कर दिया. सैनिकों के हावभाव, मुस्कान और आंखों में चमक ने यह साफ जाहिर कर दिया कि देश की सर्वोच्च नेतृत्व द्वारा पीठ थपथपाना उनके लिए सबसे बड़ा सम्मान है.

    पीएम मोदी का संदेश

    प्रधानमंत्री ने इन तस्वीरों को अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर साझा करते हुए लिखा कि “हमारे सैनिक साहस और संकल्प का प्रतीक हैं. ऑपरेशन सिंदूर में उनका योगदान अद्वितीय है. ये वीर सपूत ही हैं जो भारत की सुरक्षा की सबसे मजबूत दीवार हैं.”

    यह भी पढ़ें: आदमपुर एयरबेस पहुंचे पीएम मोदी, जवानों से की मुलाकात