आदमपुर एयरबेस पहुंचे पीएम मोदी, जवानों से की मुलाकात

    PM Modi Meet With Soldiers: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह आदमपुर एयरबेस पर पहुंचे. इस दौरान उनकी मुलाकात जवानों से हुई पीएम मोदी ने उनका हौसला भी बढ़ाया. PM की इस मुलाकात की कुछ तस्वीरें भी सामने आई है.

    PM Modi Meet With Soldiers after operation sindoor speech
    Image Source: ANI

    PM Modi Meet With Soldiers: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह आदमपुर एयरबेस पर पहुंचे. इस दौरान उनकी मुलाकात जवानों से हुई पीएम मोदी ने उनका हौसला भी बढ़ाया. PM की इस मुलाकात की कुछ तस्वीरें भी सामने आई है. जिसमें PM जवानों के साथ सेल्फी खिंचवाते हुए दिखाई दे रहे हैं. 

    तिरंगा यात्रा की होगी शुरुआत 

    वहीं आपको बता दें कि इस ऑपरेशन की सफलता के बाद बीजेपी पार्टी आज देशभर में तिरंगा यात्रा की शुरुआत करने वाली है. इस यात्रा का सीधा मकसद देश के हर नागरिक को इस ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को पहुंचाना है. जानकारी के अनुसार यह यात्रा 10 दिन तक चलने वाली है. बीजेपी इसके जरिए देशभर में घूमकर ऑपरेशन सिंदूर के बारे में लोगों से बात करने वाली है. 

    पाकिस्तान से सिर्फ पीओके पर होगी बात 

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ऑपरेशन सिंदूर पर देश को संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने ये साफ किया कि अब अगर पाकिस्तान से बात होगी तो सिर्फ आतंकवाद और पीओके की वापसी के मुद्दे पर ही बात हो सकती है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा और कुछ नहीं साथ ही पीएम मोदी ने यह भी कहा था कि अब भारत किसी भी परमाणु ब्लैकमेल को बर्दाश्त नहीं करेगा. 

    ऑपरेशन सिंदूर को सिर्फ स्थगित किया है

    इसी के साथ जिन लोगों को ये लग रहा था कि क्या ऑपरेशन सिंदूर अब खत्म हो गया है. पीएम मोदी ने इसका जवाब दे दिया और कहा कि पाकिस्तान ने इस युद्ध को रोकने की गुहार लगाई थी. जिसके बाद सीजफायर पर सहमति बनी है. भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ मिलिट्री एक्शन को केवल स्थगित किया है. पाकिस्तान का रवैया देखकर आगे का एक्शन तय करेंगे. वहीं इस ऑपरेशन के दौरान देखा गया कि पाकिस्तान भारत को बार-बार परमाणु बम की धमकी दे रहा था. इस पर भी साफ संदेश देते हुए पीएम ने कहा कि पाकिस्तान की इस धमकी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. भारत की तीनों सेना किसी भी हालात से निपटने के लिए बिल्कुल तैयार है. 

    यह भी पढ़ें: आतंक के साथ पाकिस्तान का कितना पुराना कनेक्शन, PM मोदी ने ट्रंप को भी दिखा दिया आईना