PM Kisan Yojana 22th Installment: देश के करोड़ों किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना सिर्फ एक योजना नहीं, बल्कि खेती के खर्चों में सहारा देने वाली अहम मदद बन चुकी है. हर साल मिलने वाली आर्थिक सहायता से किसान बीज, खाद और रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा कर पाते हैं. अब जब योजना की अगली यानी 22वीं किस्त को लेकर इंतजार बढ़ रहा है, तो उससे पहले कुछ जरूरी प्रक्रियाएं पूरी करना किसानों के लिए बेहद अहम हो गया है.
हर साल 6,000 रुपये की सीधी आर्थिक मदद
पीएम किसान योजना के तहत पात्र भूमिधारक किसानों को सालाना कुल 6,000 रुपये दिए जाते हैं. यह राशि 2,000 रुपये की तीन बराबर किस्तों में सीधे किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर होती है. हर चार महीने में एक किस्त जारी की जाती है. अब तक योजना की 21 किस्तें जारी हो चुकी हैं और करोड़ों किसान इसका लाभ उठा चुके हैं.
22वीं किस्त को लेकर क्या है ताजा स्थिति?
पीएम किसान योजना की 22वीं किस्त जनवरी 2026 तक जारी नहीं की गई है. पिछले वर्षों के पैटर्न पर नजर डालें तो संभावना जताई जा रही है कि यह किस्त फरवरी 2026 में किसानों के खातों में आ सकती है. हालांकि, सरकार की ओर से आधिकारिक तारीख का एलान होना अभी बाकी है. इस बीच यह साफ किया गया है कि जिन किसानों की जरूरी औपचारिकताएं पूरी नहीं होंगी, उनकी किस्त रोकी जा सकती है.
eKYC नहीं तो अटक सकती है किस्त
22वीं किस्त से पहले आधार आधारित eKYC पूरा करना सबसे जरूरी शर्त है. जिन किसानों ने अभी तक eKYC नहीं करवाई है, उन्हें समय रहते यह प्रक्रिया पूरी कर लेनी चाहिए. इसके लिए किसान pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाकर Farmers Corner में eKYC विकल्प चुन सकते हैं. आधार नंबर डालने के बाद मोबाइल पर आए OTP को सबमिट करते ही eKYC पूरी हो जाती है और स्टेटस अपडेट हो जाता है.
पीएम किसान योजना में बड़ा बदलाव की तैयारी
सरकार 22वीं किस्त से पहले पीएम किसान योजना में एक बड़ा बदलाव लागू कर सकती है. इसके तहत यूनिक Farmer ID को अनिवार्य किया जा सकता है. यह Farmer ID किसानों की डिजिटल पहचान के रूप में काम करेगी. यदि यह प्रक्रिया पूरी नहीं हुई, तो भविष्य में मिलने वाली किस्त पर असर पड़ सकता है.
क्यों जरूरी होगी यूनिक Farmer ID?
Farmer ID लागू होने से किसानों को कई स्तर पर फायदा मिलेगा. खाद और बीज की सब्सिडी सही किसान तक पहुंचेगी, फसल बीमा क्लेम करना आसान होगा और अलग-अलग सरकारी योजनाओं में बार-बार दस्तावेज जमा करने की जरूरत खत्म हो जाएगी. एक ही Farmer ID से किसान कई सरकारी सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे, जिससे सिस्टम अधिक पारदर्शी और सरल बनेगा.
Farmer ID कैसे बनवाएं?
Farmer ID बनवाने के लिए किसानों को अपने राज्य के AgriStack पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा. सबसे पहले आधार के जरिए eKYC की जाएगी. इसके बाद जमीन और परिवार से जुड़ी जानकारी मैप करनी होगी. सभी विवरण सही पाए जाने पर संबंधित विभाग द्वारा जांच की जाएगी और उसके बाद यूनिक Farmer ID जारी कर दी जाएगी.
लाभार्थी स्टेटस ऐसे करें चेक
अगर किसान यह जानना चाहते हैं कि उनका नाम पीएम किसान लाभार्थी सूची में है या नहीं, तो इसकी जांच बेहद आसान है. इसके लिए pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाकर Farmers Corner में Beneficiary Status विकल्प पर क्लिक करना होगा. आधार नंबर, मोबाइल नंबर या बैंक खाता नंबर डालकर कैप्चा भरते ही पूरी जानकारी स्क्रीन पर दिख जाएगी.
ये भी पढ़ें: DRDO ने फिर किया कमाल, एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का सफल परीक्षण; दुश्मनों को लिए बनेगी काल