PM Modi Bihar Visit: बिहार में चुनावी सरगर्मियों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर राज्य का रुख करने वाले हैं. इस बार उनका कार्यक्रम 20 जून को सीवान जिले के पचरुखी प्रखंड में तय है, जहां वे एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इस जनसभा के बहाने पीएम मोदी जहां विपक्ष को घेरने की रणनीति अपनाएंगे, वहीं दूसरी ओर शहरी विकास की कई अहम योजनाओं का तोहफा भी बिहारवासियों को देंगे.
1011 करोड़ रुपये की राशि करेंगे ट्रांसफर
इस दौरे की सबसे खास बात यह है कि प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत बिहार के 1 लाख से अधिक शहरी लाभार्थियों को पहली किस्त के रूप में 1011 करोड़ रुपये की राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से ट्रांसफर करेंगे. प्रत्येक लाभार्थी के खाते में औसतन 60,000 रुपये की राशि सीधे पहुंचेगी. यह घोषणा ऐसे समय में हो रही है जब बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव संभावित हैं और सत्ताधारी एनडीए गठबंधन अपनी पकड़ मजबूत करने की तैयारी में है.
नगर विकास विभाग के मुताबिक, सभी लाभुकों के आवेदन की जांच पूरी हो चुकी है और राशि ट्रांसफर के लिए सारी प्रशासनिक मंजूरी मिल चुकी है. इस कार्यक्रम के लिए स्थानीय प्रशासन और भाजपा कार्यकर्ता जोरों से तैयारियों में जुटे हैं.
7170 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की देंगे सौगात
प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे के दौरान शहरी क्षेत्रों के लिए कई महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे की परियोजनाओं का भी उद्घाटन और शिलान्यास होगा. जानकारी के अनुसार, बिहार के 22 शहरों में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) से जुड़े प्रोजेक्ट का शिलान्यास और लोकार्पण किया जाएगा. इसके अलावा 13 शहरों की जलापूर्ति योजनाओं का भी शिलान्यास होना है. इन सभी योजनाओं की कुल अनुमानित लागत 7170 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है.
पीएम मोदी पहले भी बिहार को दे चुके तोहफे
प्रधानमंत्री इससे पहले भी बिहार के विभिन्न जिलों में रैलियों और उद्घाटन समारोहों के माध्यम से विकास परियोजनाएं शुरू कर चुके हैं. कुछ हफ्ते पहले ही वे बिक्रमगंज (रोहतास) में एक बड़ी रैली कर चुके हैं, जहां उन्होंने करीब 50,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया था. 20 जून का दिन न सिर्फ सीवान बल्कि पूरे बिहार के लिए अहम माना जा रहा है, क्योंकि पीएम मोदी की यह यात्रा आगामी चुनावों की दिशा तय करने में बड़ी भूमिका निभा सकती है. साथ ही यह बिहार के शहरी ढांचे को मजबूती देने की दिशा में भी एक बड़ा कदम साबित होगा.
ये भी पढ़ें: बिहार के लिए विकास का पिटारा खोलेंगे PM मोदी, 7170 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की देंगे खास सौगात