बिहार के लिए विकास का पिटारा खोलेंगे PM मोदी, 7170 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की देंगे खास सौगात

    PM Modi Bihar Visit: बिहार एक बार फिर से केंद्र सरकार की मेहरबानी का गवाह बनने जा रहा है. चुनावी साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सक्रियता बढ़ चुकी है और अब 20 जून को एक बार फिर वह बिहार का रुख करने वाले हैं.

    PM Modi will come to Bihar Will give special gift of projects worth Rs 7170 crore
    File Image Source ANI

    PM Modi Bihar Visit: बिहार एक बार फिर से केंद्र सरकार की मेहरबानी का गवाह बनने जा रहा है. चुनावी साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सक्रियता बढ़ चुकी है और अब 20 जून को एक बार फिर वह बिहार का रुख करने वाले हैं. इस बार उनका गंतव्य होगा सिवान, जहां वे एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. लेकिन यह सिर्फ एक राजनीतिक सभा नहीं होगी, बल्कि बिहारवासियों के लिए विकास का खजाना साथ लाने वाली यात्रा साबित होगी.

    पीएम मोदी इस दौरान राज्य को 7170 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देंगे, जिनमें जल, सीवरेज और शहरी विकास से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं. ये परियोजनाएं न केवल राज्य के बुनियादी ढांचे को सशक्त करेंगी, बल्कि स्वच्छता और पर्यावरणीय सुधार में भी मील का पत्थर साबित होंगी.

    सिवान को मिलेगा ‘विकास का वरदान’

    सिवान में होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. बीजेपी के कार्यकर्ताओं में उत्साह चरम पर है और स्थानीय प्रशासन चौकसी के साथ कार्यक्रम स्थल की तैयारियों में जुटा हुआ है. इस खास मौके पर पीएम मोदी बिहार के 8 सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) का उद्घाटन करेंगे, साथ ही 14 नए STP और सीवरेज नेटवर्क के निर्माण कार्य का शिलान्यास भी करेंगे.

    इसके अलावा प्रधानमंत्री 13 शहरों की जलापूर्ति योजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे, जिससे लाखों लोगों को स्वच्छ पेयजल की सुविधा मिलेगी. नगर विकास एवं आवास विभाग इस मेगा इवेंट को लेकर लगातार निगरानी में है, ताकि सब कुछ योजनाबद्ध और सुचारू रूप से संपन्न हो सके.

    जनता के खातों में सीधे पहुंचेंगे पैसे

    इस कार्यक्रम की एक और बड़ी खासियत यह होगी कि प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत एक लाख लाभार्थियों के खातों में एक-एक लाख रुपये की पहली किस्त ट्रांसफर की जाएगी. यह एक ऐसा कदम है जो लोगों के जीवन को प्रत्यक्ष रूप से छूता है और उन्हें सरकार की योजनाओं से सीधे जोड़ता है.

    पीएम के दौरे से फिर जागी उम्मीद

    बीजेपी नेताओं का मानना है कि प्रधानमंत्री का यह दौरा बिहार की राजनीतिक और विकासात्मक दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाएगा. प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कार्यक्रम स्थल का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया और कहा कि यह दिन बिहार के लिए ऐतिहासिक होने वाला है.

    पहले भी दे चुके हैं बड़े तोहफे

    गौरतलब है कि 29 और 30 मई को भी पीएम मोदी बिहार दौरे पर थे. तब उन्होंने पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन किया और बिहटा एयरपोर्ट की आधारशिला रखी थी. साथ ही करोड़ों की परियोजनाओं का शिलान्यास कर विपक्ष को राजनीतिक संदेश भी दिया था.

    ये भी पढ़ें: हिंदुओं का जश्न ज्यादा देर नहीं टिकेगा... पीएम मोदी को G7 समिट में बुलाए जाने पर पन्नू की गीदड़भभकी