जॉर्जिया मेलोनी के सामने घुटनों पर बैठे पीएम एडी रामा, रेड कारपेट पर हुआ ग्रैंड वेलकम, देखें वीडियो

    अल्बानिया की राजधानी टिराना में आयोजित यूरोपीय राजनीतिक समुदाय (EPC) सम्मेलन के दौरान एक अनोखा और भावनात्मक क्षण देखने को मिला.

    PM Edi Rama kneels in front of Georgia Meloni
    Image Source: Social Media

    टिराना: अल्बानिया की राजधानी टिराना में आयोजित यूरोपीय राजनीतिक समुदाय (EPC) सम्मेलन के दौरान एक अनोखा और भावनात्मक क्षण देखने को मिला. देश के प्रधानमंत्री एडी रामा ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी का स्वागत करने के लिए रेड कारपेट पर घुटनों के बल बैठकर सबको चौंका दिया.

    बारिश से भीगी हुई शाम में आयोजित यह भव्य स्वागत समारोह एक तरफ जहां राजनीतिक सौहार्द और निजी आत्मीयता का प्रतीक बना, वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया है, जिसे दुनिया भर में लोगों ने सराहा.

    जॉर्जिया मेलोनी के लिए अनोखा स्वागत

    स्वागत समारोह में जब इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी पहुंचीं, तो एडी रामा ने पहले नीले रंग के छाते से उनका स्वागत किया, जिस पर EPC का लोगो बना था. फिर अचानक वे घुटनों के बल जमीन पर बैठ गए. यह दृश्य देख जॉर्जिया मेलोनी मुस्कुरा उठीं और उन्होंने रामा को उठाने की कोशिश की. दोनों नेताओं ने फिर गर्मजोशी से हाथ मिलाया.

    रामा अक्सर मेलोनी को अपनी "इतालवी बहन" कहते हैं और इस पल ने दोनों के बीच के निजी रिश्ते को सार्वजनिक रूप से उजागर कर दिया.

    एडी रामा की जीत और मेजबानी

    इस सम्मेलन के ठीक पहले एडी रामा ने लगातार चौथी बार अल्बानिया के प्रधानमंत्री का चुनाव जीत लिया. अपनी जीत के ठीक बाद उन्होंने यह अंतरराष्ट्रीय आयोजन किया, जो न सिर्फ उनके राजनीतिक आत्मविश्वास को दर्शाता है, बल्कि अल्बानिया की बढ़ती यूरोपीय भूमिका को भी उजागर करता है.

    6 फीट 7 इंच लंबे एडी रामा इस आयोजन में अपने ट्रेडमार्क स्नीकर्स और स्टाइलिश सूट में नजर आए. उन्होंने हर एक आगंतुक का व्यक्तिगत रूप से नाम लेकर स्वागत किया और एक-एक कर सभी से मुलाकात की.

    2030 तक EU सदस्यता का लक्ष्य

    रामा ने अपने चुनावी वादे में अल्बानिया को 2030 तक यूरोपीय संघ में शामिल कराने का लक्ष्य रखा है. EPC सम्मेलन की मेजबानी को उन्होंने इस दिशा में एक बड़ा क़दम बताया. 

    इंस्टाग्राम पर उन्होंने सम्मेलन के दिन लिखा: "टिराना से, जहां आज पूरा यूरोप मौजूद है और पूरी दुनिया देख रही है – मैं आपको नमस्ते कहता हूं."

    EPC सम्मेलन में कौन-कौन हुआ शामिल?

    इस सम्मेलन में यूरोपीय संघ के सदस्य देशों के साथ-साथ 20 गैर-EU देशों ने भी हिस्सा लिया. भले ही अल्बानिया EU सदस्य नहीं है, लेकिन वह इस सम्मेलन का आयोजक और आकर्षण केंद्र बना.

    EPC को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की पहल माना जाता है. इस बार की बैठक में प्रमुख वैश्विक मुद्दों पर चर्चा हुई:

    • रूस-यूक्रेन युद्ध और इस्तांबुल में असफल हुई शांति वार्ता
    • भूराजनीतिक तनाव, ऊर्जा सुरक्षा
    • पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति के प्रभाव पर विचार

    एक छवि जो इतिहास में दर्ज होगी

    टिराना में इस सम्मेलन ने यूरोपीय राजनीति के एक नए युग की झलक दी. लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में रहा वह क्षण जब एक प्रधानमंत्री ने औपचारिकता छोड़कर व्यक्तिगत सम्मान और आत्मीयता को वरीयता दी.

    इस दृश्य ने यह साबित कर दिया कि कूटनीति केवल शब्दों और नीतियों तक सीमित नहीं, बल्कि उसमें मानवीय भावनाएं और रिश्तों की गर्माहट भी गहराई से जुड़ी होती है.

    ये भी पढ़ें- 'भारत ने ब्रह्मोस से बनाया निशाना, पाकिस्तान का AWACS विमान तबाह हुआ', पूर्व पाक एयरचीफ ने किया कबूल