दिल्ली-चंडीगढ़ इंडिगो फ्लाइट से पायलट गायब, हिमाचल के डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता रजनी पाटिल सहित सैकड़ों यात्री परेशान

    दिल्ली से चंडीगढ़ जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट में गत रात एक अजीबोगरीब घटना घटी.

    Pilot missing from Delhi-Chandigarh Indigo flight
    प्रतिकात्मक तस्वीर/ ANI

    रिपोर्ट- शशि कांत शर्मा

    दिल्ली से चंडीगढ़ जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट में गत रात एक अजीबोगरीब घटना घटी. दिल्ली से चंडीगढ़ की उड़ान के लिए रात 9.50 यात्रियों को बोर्ड करने के बाद भी जब ये फ्लाइट नहीं उड़ी तो यात्री विचलित हो गए. इस विमान में हिमाचल के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री, हिमाचल कांग्रेस की  प्रभारी रजनी पाटिल  कांग्रेस विधायक आशीष बुटेल और हिमाचल हिमफ़ेड के उपाध्यक्ष महेश्वर पांडु भी सवार थे. 

    जब विमान दो घंटे तक नहीं उड़ा और यात्रियों ने प्रोटेस्ट करना शुरू किया तो विमान में मौजूद एक पायलट ने उद्घोषणा की कि वो अपने साथी पायलट के न आने की वजह से विमान नहीं उड़ा पा रहा है. इसके बाद यात्रियों में अफरातफरी मच गई और यात्रियों ने विमान कर्मियों पर गुस्सा निकालना शुरू कर दिया. इस दौरान डिप्टी सीएम और विधायक आशीष बुटेल की भी विमान कर्मियों से अच्छी खासी बहस हुई. इनका कहना था इन लोगों को शिमला में आज होने वाली नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष विनय की ताजपोशी के लिए किए जा रहे कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए हर हाल में पहुंचना है.

    रात तीन बजे एयरपोर्ट पहुंचा पायलट

    कांग्रेस नेताओं के दबाव के चलते गायब पायलट की जगह किसी दूसरे पायलट को लाने की कवायद शुरू की गई. आधी रात को फरीदाबाद में अपने घर पर सोए एक पायलट को जगाया गया और उन्हें दिल्ली के टर्मिनल -१ पर लाने के लिए गाड़ी भेजी गई. रात तीन बजे ये पायलट एयरपोर्ट पहुंचा और उसके बाद ये फ्लाइट सुबह चार बजे चंडीगढ़ पहुंच पायी. 

    यात्रियों ने इस सारी घटना की जांच कराने की मांग करते हुए कहा है कि अगर बड़े बड़े नेता इस फ्लाइट में ना होते तो सवाल ही पैदा नहीं होता की पायलट का इंतजाम किया जाता. हिमाचल  के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्नि होत्री ने भी इसे हैरान करने वाला मामला बताते हुए इसकी जांच करने और यात्रियों की हुई मानसिक प्रताड़ना के ऐवज में इंडिगो के खिलाफ डीजीसीए द्वारा उचित कार्यवाही किए जाने की मांग की है. इसी बीच इंडिगो के प्रवक्ता ने कहा कि वे यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को लेकर प्रतिबद्ध हैं और इस घटना की जांच की जा रही है. 

    इंडिगो की फ्लाइट 6E-6448 की घटना

    दिल्ली एयरपोर्ट के अधिकारियों के मुताबिक, इंडिगो की फ्लाइट 6E-6448 को दिल्ली से चंडीगढ़ के लिए उड़ान भरनी थी, लेकिन पायलट की अनुपलब्धता के कारण विमान को कुछ देर के लिए रोक दिया गया. इसके बाद, विमान ने उड़ान भरी और चंडीगढ़ में सुरक्षित लैंड किया. 

    इंडिगो के प्रवक्ता ने कहा कि वे यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को लेकर प्रतिबद्ध हैं और इस घटना की जांच की जा रही है.