PBKS ने KKR को 16 रन से हराया, युजवेंद्र चहल रहे मैच के हीरो

PBKS vs KKR: आईपीएल के एक मुकाबले में पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को ऐसी हार दी है जिसे शायद KKR कभी नहीं भूलेगी. इस मैच में कोलकाता को सिर्फ 112 रनों का आसान सा लक्ष्य मिला था, लेकिन फिर भी टीम 95 रन पर ही ऑल आउट हो गई.

PBKS ने KKR को 16 रन से हराया, युजवेंद्र चहल रहे मैच के हीरो
Image Source: Social Media

PBKS vs KKR: आईपीएल के एक मुकाबले में पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को ऐसी हार दी है जिसे शायद KKR कभी नहीं भूलेगी. इस मैच में कोलकाता को सिर्फ 112 रनों का आसान सा लक्ष्य मिला था, लेकिन फिर भी टीम 95 रन पर ही ऑल आउट हो गई.

चहल और यानसन ने मचाया कहर

युजवेंद्र चहल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट झटके. मार्को यानसन ने भी 17 रन देकर 3 विकेट लिए. इसके अलावा बार्टलेट, अर्शदीप सिंह और ग्लेन मैक्सवेल को 1-1 विकेट मिला.

शुरुआत से ही बिखर गई KKR

केकेआर की पारी की शुरुआत बहुत खराब रही. पहले ही 2 ओवर में सुनील नरेन और क्विंटन डिकॉक आउट हो गए. इसके बाद अंगकृष रघुवंशी और कप्तान अजिंक्य रहाणे ने पारी संभालने की कोशिश की और टीम को 50 रन तक पहुंचाया. ऐसा लग रहा था कि अब KKR मैच निकाल लेगी, लेकिन फिर आया चहल का जलवा.

चहल ने पलट दिया पूरा मैच

चहल ने पहले रहाणे को एलबीडब्ल्यू किया. फिर रघुवंशी को भी आउट कर दिया जो 28 गेंदों में 37 रन बना चुके थे. वेंकटेश अय्यर को मैक्सवेल ने LBW कर मैच का रुख ही बदल दिया. चहल ने फिर 12वें ओवर में दो गेंदों में दो विकेट लेकर केकेआर को बड़ा झटका दिया – पहले रिंकू सिंह स्टंप हुए और अगली ही गेंद पर रमनदीप सिंह आउट हो गए.

आखिरी में यानसन और अर्शदीप ने किया काम तमाम

चहल ने भले ही आखिरी ओवर में आंद्रे रसेल से 16 रन खा लिए, लेकिन उसके बाद अर्शदीप ने वैभव अरोड़ा को आउट किया और यानसन ने रसेल को भी पवेलियन भेज दिया, जिससे पंजाब ने चमत्कारी जीत हासिल की. इतना छोटा लक्ष्य होने के बावजूद KKR की बल्लेबाज़ी बुरी तरह फ्लॉप रही और पंजाब किंग्स ने गेंदबाजों के दम पर एक शानदार जीत दर्ज की. चहल की गेंदबाज़ी ने एक बार फिर दिखा दिया कि वो क्यों भारत के सबसे ख़तरनाक स्पिनरों में से एक हैं.