एक दिन की मजदूरी में बन गया लखपति, मिली ये बेशकीमती चीज, कहा- अब ऐशो आराम का समय

    माधव आदिवासी, जो पन्ना जिले के कृष्णा कल्याणपुर पट्टी में खदान पर मजदूरी कर रहा था, को यह बेशकीमती हीरा पहली बार खुदाई करने के दौरान मिला. यह हीरा 11 कैरेट 95 सेंट का है, और इसकी कीमत लगभग 40 लाख रुपए आंकी जा रही है.

    Panna Labourer found worth 40 lakh rupees 11 carat diamond
    Image Source: Social Media

    MP News: कहा जाता है कि पन्ना की धरती में इतनी ताकत है कि यहां मेहनत करने वाले मजदूर को कब रंक से राजा बना दे, इसका कोई नहीं जानता. इस बार ऐसा हुआ है, जब एक आदिवासी युवक की मेहनत और किस्मत ने उसे बेशकीमती हीरे के रूप में सौगात दी, जिसकी कीमत 40 लाख रुपए तक आंकी जा रही है. यह कहानी है पन्ना के एक मजदूर माधव आदिवासी की, जिसने पहली बार खदान खोदी और उसकी किस्मत चमक उठी.

    11 कैरेट 95 सेंट का हीरा मिला

    माधव आदिवासी, जो पन्ना जिले के कृष्णा कल्याणपुर पट्टी में खदान पर मजदूरी कर रहा था, को यह बेशकीमती हीरा पहली बार खुदाई करने के दौरान मिला. यह हीरा 11 कैरेट 95 सेंट का है, और इसकी कीमत लगभग 40 लाख रुपए आंकी जा रही है. माधव की मेहनत और संघर्ष ने एक दिन उसकी किस्मत को पलट दिया.

    पन्ना की खदानों में लोग अपनी किस्मत आजमाने के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं, लेकिन यह नहीं जानते कि कब उनकी किस्मत उन पर मेहरबान हो जाएगी. माधव ने भी अपनी किस्मत को अजमाने के लिए खदान में काम करना शुरू किया. महीनों तक मेहनत करने के बाद, उसे पहली ही बार में उज्जवल किस्म का हीरा मिल गया, जिससे उसके परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई.

    हीरे की नीलामी और मजदूर को मिलने वाली रकम

    माधव ने अपने मिले हुए हीरे को स्थानीय हीरा कार्यालय में जमा करा दिया. हीरा अधिकारी रवि पटेल ने बताया कि हीरे की अनुमानित कीमत 40 लाख रुपए से भी ज्यादा हो सकती है. हालांकि, इसे नीलामी के लिए रखा जाएगा, और नीलामी के बाद हीरे की कीमत का कुछ हिस्सा 12.5% रॉयल्टी काटकर बाकी की रकम माधव को दी जाएगी. यह रकम भी उसे अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने में मदद करेगी.

    पन्ना की धरती में हर रोज़ बदलती है किस्मत

    पन्ना की धरती की कहानी बहुत दिलचस्प और प्रेरणादायक है. यहां की खदानों में हर रोज़ किसी न किसी की किस्मत बदलने का चांस रहता है. पन्ना के मजदूरों की मेहनत और संघर्ष यह साबित करता है कि कभी भी मेहनत का फल जरूर मिलता है. माधव आदिवासी की तरह, पन्ना के कई मजदूर अपनी किस्मत आजमाने आते हैं, और कभी-कभी उन्हें ऐसी सौगात मिल जाती है जो उनकी जिंदगी बदल देती है.

    ये भी पढ़ें: MP में लाड़ली बहना के लिए गुड न्यूज़! 12 जुलाई को खाते में मिलेगा एक्स्ट्रा फंड