Madhya Pradesh Cabinet: मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. इन फैसलों का असर प्रदेश के विभिन्न वर्गों और खासकर महिलाओं, किसानों और रोजगार के मोर्चे पर साफ दिखाई देगा. बैठक में लाड़ली बहना योजना, कृषि सिंचाई जल कर माफी, और भोपाल के विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई.
रक्षाबंधन के लिए 250 रुपए अतिरिक्त
कैबिनेट बैठक में सबसे बड़ा फैसला लाड़ली बहना योजना को लेकर लिया गया. डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने जानकारी दी कि 12 जुलाई को प्रदेश की 1 करोड़ 27 लाख लाड़ली बहनों को 12,000 रुपए की राशि दी जाएगी. इसके अलावा, रक्षाबंधन के अवसर पर महिलाओं को 250 रुपए अतिरिक्त दिए जाएंगे, जिससे उन्हें इस पर्व पर थोड़ी और मदद मिलेगी. इस निर्णय से महिलाओं को खासतौर पर राहत मिलती दिख रही है.
लेक व्यू का रिडेवलपमेंट
कैबिनेट में भोपाल के विकास पर भी महत्वपूर्ण चर्चा हुई. डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने बताया कि विजन डॉक्युमेंट के आधार पर आगामी बजट में नए प्रावधान किए जाएंगे, जो शहर के विकास को गति देंगे. इस दौरान लेक व्यू के रिडेवलपमेंट पर भी विचार विमर्श किया गया, जिससे भोपाल में टूरिज्म और शहर के इन्फ्रास्ट्रक्चर को और बढ़ावा मिलेगा. इसके साथ ही, शहर के BRTS के हटने से हादसों में 51% की कमी और मौतों में 17% की कमी आई है, जो एक अहम आंकड़ा है.
20,000 से ज्यादा रोजगार के अवसर
प्रदेश में रोजगार सृजन पर भी अहम फैसला लिया गया. डिप्टी सीएम ने बताया कि आने वाले समय में 20,000 से ज्यादा रोजगार के अवसर बनाए जाएंगे. इससे प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल सकेगा, जिससे उन्हें आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिलेगा.
किसानों का कर्जा माफ
कृषि क्षेत्र के लिए भी कैबिनेट ने बड़ा फैसला लिया. 35 लाख किसानों के सिंचाई जल कर की दंड राशि 84.17 करोड़ रुपए माफ करने का निर्णय लिया गया है. किसानों को केवल अपनी मूल राशि अदा करनी होगी, जिससे उनके लिए राहत की बात होगी. यह योजना मार्च 2026 तक लागू रहेगी और किसानों को इसका लाभ मिलेगा.
मूंग खरीदी के लिए मंजूरी
प्राइज सपोर्ट स्कीम के अंतर्गत मूंग खरीदी के लिए 3.51 लाख मीट्रिक टन की खरीदी को मंजूरी दी गई है. इसके अलावा, केंद्र सरकार से 8 लाख मीट्रिक टन की खरीदी के लिए आवेदन किया जाएगा, जिससे किसानों को और बेहतर दाम मिल सकेंगे.
सीएम मोहन यादव की विदेश यात्रा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आगामी 13 से 19 जुलाई तक दुबई और स्पेन की यात्रा करने की योजना बनाई है. इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में निवेश बढ़ाना है. इससे राज्य के आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा और नए रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे.
ये भी पढ़ें: 50 हजार पदों पर भर्ती, किसानों को मिली बड़ी राहत... CM मोहन यादव ने कैबिनेट बैठक में लिए ये बड़े फैसले