Bigg Boss 19 Coaching Centre: रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' इन दिनों अपने हर एपिसोड के साथ दर्शकों को नए-नए ट्विस्ट और ड्रामा का तड़का दे रहा है. जहां एक तरफ घर में हंसी-मजाक और टास्क के नाम पर फुल एंटरटेनमेंट देखने को मिल रहा है, वहीं दूसरी तरफ कंटेस्टेंट्स के बीच टेंशन और टकराव भी चरम पर है.
इस हफ्ते का राशन टास्क थोड़ा अलग और मजेदार अंदाज़ में पेश किया गया. बिग बॉस ने ऐलान किया, "एक्टिविटी एरिया में मौजूद बीबी कोचिंग सेंटर अब खुलने वाला है." इसके साथ ही घरवालों को मस्ती से भरपूर टास्क मिला जिसमें जीशान कादरी, नतालिया और फरहाना भट्ट बने टीचर्स और बाकी कंटेस्टेंट्स बने स्टूडेंट्स.
#ShehbazBadesha Punjab da Sher Chak ke Rakh #ShehnaazGill #BiggBoss19 pic.twitter.com/jcw02DPiPl
— ShehnaazGill™ (@_TMShehnaazGill) September 10, 2025
राउंड 1: जीशान बने क्लास टीचर, तान्या पर कसा तंज
जीशान ने निगेटिव कैरेक्टर के तौर पर तान्या मित्तल को चुना और कहा कि लड़के उनके पीछे अपना पूरा समय बर्बाद कर देते हैं, "कोई उनके आंसू पोंछ रहा है, तो कोई खाने के लिए लड़ रहा है!" इस पर माहौल और भी मजेदार हो गया जब स्टूडेंट बनी कुनिका खड़े होकर बोलीं, “सर, हम आपसे शादी करना चाहते हैं!” जिस पर जीशान शर्म से लाल हो गए.
राउंड 2: नतालिया बनी हिंदी टीचर
इस राउंड में नतालिया हिंदी टीचर बनती हैं और क्लास में मौजूद अभिषेक बजाज संग जमकर मस्ती करती हैं. दोनों के बीच की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रही है.
राउंड 3: फरहाना बनीं लव गुरु, बसीर ने किया फ्लर्ट
तीसरे राउंड में फरहाना भट्ट बनीं लव टीचर और बसीर अली ने मजेदार अंदाज़ में उन्हें छेड़ा, “मैडम फरहाना, ज़रा पास तो आना.” फरहाना ने भी मजेदार अंदाज़ में पलटवार किया, “नीचे बैठो, वर्ना मारूंगी ताना!”
जब मस्ती बन गई जबरदस्त भिड़ंत: शहबाज vs मृदुल
टास्क में जहां घर हंसी के ठहाकों से गूंज उठा, वहीं रात होते-होते माहौल पूरी तरह बदल गया. शहनाज़ गिल के भाई शहबाज और इन्फ्लुएंसर मृदुल तिवारी के बीच बिस्तर को लेकर जोरदार बहस छिड़ गई. बात इतनी बढ़ गई कि मामला मारपीट और गाली-गलौज तक पहुंच गया. सूत्रों की मानें तो दोनों के बीच के टकराव में हाथापाई की नौबत आ गई, जिसके बाद बिग बॉस की ओर से कड़ी चेतावनी दी जा सकती है.
यह भी पढ़ें- क्या आपको आती है हिंदी? तो Facebook दे रहा हर घंटे 5500 रुपए, जानें कैसे उठाए लाभ