Panchayat Season 4: प्राइम वीडियो की सबसे पसंदीदा वेब सीरीज़ ‘पंचायत’ का चौथा सीज़न जल्द ही स्ट्रीम होने वाला है, और इस बार मेकर्स ने दर्शकों को एक अनोखा सरप्राइज़ दिया है. अब फैसला आपके हाथ में है कि सीज़न 4 कब स्ट्रीम होगा! यानी अगर आप इसे तय तारीख से पहले देखना चाहते हैं, तो बस एक वोट डालिए — और तैयार हो जाइए फुलेरा की दुनिया में लौटने के लिए.
‘पंचायत 4’ की रिलीज़ डेट पर ट्विस्ट, जल्दी रिलीज़ हो सकती है सीरीज़!
शुरुआत में ‘पंचायत 4’ की स्ट्रीमिंग डेट 2 जुलाई घोषित की गई थी. लेकिन अब कहानी में मोड़ ये है कि मेकर्स ने दर्शकों को यह विकल्प दिया है कि वे सीज़न की रिलीज़ को और जल्दी कर सकते हैं. बस इसके लिए www.panchayatvoting.com पर जाकर वोटिंग करनी होगी. प्राइम वीडियो ने इस कैंपेन को एक शानदार प्रमोशनल वीडियो के जरिए पेश किया है, जिसमें फुलेरा गांव की राजनीति को कॉमिक अंदाज़ में दिखाया गया है.
फुलेरा में चुनावी माहौल, ऑडियंस के वोट पर रिलीज़ की तैयारी
प्रमोशनल वीडियो में मंजू देवी और क्रांति देवी चुनावी मैदान में उतर चुकी हैं. एक तरफ रिंकी, प्रधान जी और विकास हैं जो अपनी पार्टी के लिए थीम सॉन्ग और लुभावने वादों के साथ प्रचार करते नज़र आते हैं — जैसे गांव में शानदार सड़कें, साइकिल के लिए एयरबैग और 24 घंटे बिजली. दूसरी तरफ भूषण और बिनोद की टीम भी क्रांति देवी की अगुवाई में जवाबी हमला करती है. वे अपने वादों को ज्यादा "प्रभावशाली ढंग" से पूरा करने का दावा करते हैं. पूरा वीडियो म्यूजिक वॉर, राजनीतिक व्यंग्य और पंच से भरा हुआ है. तभी एंट्री होती है सचिव जी (जितेंद्र कुमार) की, जो सबको शांत करते हैं और असली सवाल उठाते हैं. "ऑडियंस के लिए क्या योजना है?"
जल्दी रिलीज़ चाहिए? मंजू देवी और क्रांति देवी दोनों ने दिया चैलेंज!
प्रधान जी रिंकी की मम्मी यानी मंजू देवी से सवाल करते हैं और वो कहती हैं, कि अगर आप लौकी को वोट देंगे तो हम ‘पंचायत 4’ को 2 जुलाई से पहले रिलीज़ करेंगे! वहीं क्रांति देवी भी चुप नहीं बैठतीं . "अगर हमें सपोर्ट मिला तो हम इनसे भी पहले सीजन 4 रिलीज़ कर देंगे."अब फैसला पूरी तरह दर्शकों के हाथ में है. जो जितना वोट पाएगा, सीज़न उतनी जल्दी स्ट्रीम होगा.
‘पंचायत 4’ की स्टारकास्ट और मेकिंग टीम
इस सीरीज़ को चंदन कुमार ने लिखा है और दीपक कुमार मिश्रा ने निर्देशित किया है. इसमें प्रमुख भूमिकाओं में हैं. जितेंद्र कुमार (सचिव जी), नीना गुप्ता (मंजू देवी), रघुबीर यादव (प्रधान जी), फैसल मलिक, चंदन रॉय, संविका और अन्य कलाकार., सीज़न 4 में इस बार राजनीति, गांव की जमीनी राजनीति और जबरदस्त ह्यूमर का कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा.
यह भी पढ़ें: फ्रैक्चर के बावजूद चहल ने खेला पूरा सीजन, रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश ने सोशल मीडिया पर किया खुलासा