बेटी के बर्थडे की खुशियां मातम में बदलीं, केक काटने के 5 मिनट बाद गिरी बिल्डिंग, अब तक 15 लोगों की मौत

    Virar building collapse: पालघर जिले के विरार से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां एक परिवार के जश्न के कुछ ही मिनटों बाद सब कुछ बर्बाद हो गया.

    Palghar Virar building collapse 15 people died
    Image Source: Social Media

    Virar building collapse: पालघर जिले के विरार से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां एक परिवार के जश्न के कुछ ही मिनटों बाद सब कुछ बर्बाद हो गया. विजय नगर क्षेत्र में स्थित रामाबाई अपार्टमेंट का पिछला हिस्सा अचानक ढह गया, जिसमें कई लोगों की जान चली गई. राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है.

    जन्मदिन की पार्टी बनी मौत का मंजर

    यह हादसा उस वक्त हुआ जब लोकल जॉयल परिवार अपनी बेटी उत्कर्षा का पहला जन्मदिन मना रहा था. जैसे ही केक काटा गया और जश्न शुरू हुआ, पांच मिनट के भीतर ही इमारत का पिछला हिस्सा गिर गया. इस घटना में एक साल की मासूम उत्कर्षा और उसकी मां आरोही की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता ओंकार अभी भी लापता हैं.

    बहादुरों की तरह सामने आए स्थानीय लोग

    हादसे के तुरंत बाद स्थानीय निवासियों ने बिना समय गंवाए राहत कार्य शुरू कर दिया. मलबा हटाने के लिए अपने स्तर पर कोशिश करते हुए लोगों ने रेस्क्यू टीम के पहुंचने से पहले ही सात लोगों को बाहर निकाल लिया. घायलों को नजदीकी विरार और नालासोपारा के अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है.

    30 घंटे बाद भी जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन

    SDRF की दो यूनिट, वसई-विरार महानगरपालिका और पुलिस की टीम मौके पर डटी हुई है. भारी मशीनरी की मदद से मलबा हटाने का काम चल रहा है, और बचाव दल लगातार यह सुनिश्चित करने में जुटा है कि कोई जीवित व्यक्ति मलबे के नीचे न छूटे.

    फिर सवालों के घेरे में अवैध निर्माण

    यह हादसा वसई-विरार क्षेत्र में अवैध निर्माण की पुरानी और गंभीर समस्या को एक बार फिर उजागर करता है. सिर्फ 15 दिन पहले, इसी इलाके में एक अवैध इमारत में कांच का स्लैब गिरने से दो मजदूरों की मौत हुई थी. इसके बावजूद प्रशासन द्वारा कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई, जो अब एक और बड़े हादसे का कारण बनी.

    बिल्डर और जमीन मालिक पर FIR दर्ज

    हादसे के बाद विरार पुलिस ने बिल्डर नितल गोपीनाथ साने और जमीन मालिक के खिलाफ FIR दर्ज की है. मामला महाराष्ट्र प्रादेशिक नगररचना अधिनियम की धाराओं 52, 53, 54 और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 105 के तहत दर्ज किया गया है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

    ये भी पढ़ें: वसई-विरार में देर रात दर्दनाक हादसा, चार मंजिला इमारत भरभराकर गिरी; 20 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका