पाकिस्तान का राफेल गिराने का झूठ बेनकाब, Dassault एविएशन के CEO ने खुद बताया सच, शहबाज-मुनीर परेशान!

    पाकिस्तान ने कहा था कि उसने भारत के तीन राफेल लड़ाकू विमानों को मार गिराया है. हालांकि, इस दावे को राफेल बनाने वाली फ्रांसीसी कंपनी Dassault Aviation के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एरिक ट्रैपियर ने पूरी तरह खारिज कर दिया है.

    Pakistans lie about shooting down Rafale exposed
    प्रतीकात्मक तस्वीर/Photo- ANI

    नई दिल्ली: हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच हवाई संघर्ष को लेकर पाकिस्तान की ओर से एक बड़ा दावा किया गया था. पाकिस्तान ने कहा था कि उसने भारत के तीन राफेल लड़ाकू विमानों को मार गिराया है. हालांकि, इस दावे को राफेल बनाने वाली फ्रांसीसी कंपनी Dassault Aviation के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एरिक ट्रैपियर ने पूरी तरह खारिज कर दिया है.

    ट्रैपियर ने स्पष्ट कहा कि "पाकिस्तान का यह दावा बेबुनियाद है." उन्होंने कहा कि राफेल विमान के नुकसान का कोई विश्वसनीय प्रमाण न तो Dassault के पास है और न ही भारत सरकार ने इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी दी है. उनके मुताबिक, "ऐसे किसी भी नुकसान की पुष्टि के लिए किसी ठोस सबूत का सामने आना जरूरी है, जो अब तक नहीं हुआ है."

    मिशन की सफलता का अलग पैमाना है

    ट्रैपियर ने यह भी स्पष्ट किया कि सैन्य अभियानों को केवल ‘नुकसान’ या ‘नुकसान नहीं’ के आधार पर नहीं तौला जा सकता. उनके अनुसार, किसी भी ऑपरेशन में सबसे अहम होता है मिशन के लक्ष्यों को प्राप्त करना. उन्होंने कहा, "द्वितीय विश्व युद्ध में भी मित्र देशों को नुकसान हुए थे, लेकिन उनका उद्देश्य हासिल हुआ और उन्होंने युद्ध जीता."

    ट्रैपियर ने इशारों में यह भी कहा कि अगर कोई नुकसान हुआ भी हो, तो इसका मतलब यह नहीं है कि मिशन विफल रहा. उन्होंने स्पष्ट किया कि युद्ध की जमीनी सच्चाई और कागजों पर बने दावों में अक्सर फर्क होता है.

    पाकिस्तान के दावे को बताया भ्रामक

    Dassault के CEO ने पाकिस्तान के पूरे बयान को 'गैर-जिम्मेदाराना और भ्रामक' करार दिया. उन्होंने कहा कि जब सही तथ्यों का खुलासा होगा, तो कई लोग चौंक जाएंगे. ट्रैपियर ने इस बात पर भी जोर दिया कि राफेल अपनी तकनीकी श्रेष्ठता के साथ भारतीय वायुसेना के लिए एक भरोसेमंद हथियार साबित हुआ है. उन्होंने कहा, "राफेल किसी भी चुनौती का सामना करने में पूरी तरह सक्षम है."

    राफेल को लेकर क्यों बन रही है बहस?

    भारत-पाकिस्तान के हालिया तनाव के बीच, राफेल विमानों को लेकर कई तरह की रिपोर्टें और अफवाहें फैल रही हैं. पाकिस्तान के दावे और Dassault के खंडन के बाद इस पूरे मामले पर भारत सरकार की आधिकारिक प्रतिक्रिया का इंतजार है.

    फिलहाल, राफेल की क्षमताएं और उसका प्रदर्शन भारत में चर्चा का विषय बने हुए हैं. लेकिन जो साफ है, वह यह कि राफेल विमानों ने अब तक भारतीय वायुसेना की ताकत में उल्लेखनीय इजाफा किया है.

    जब तक भारत की ओर से इस पूरे विवाद पर अंतिम बयान नहीं आता, तब तक राफेल को लेकर दावे और सच्चाई की जंग जारी रहेगी. लेकिन Dassault के CEO का यह स्पष्टीकरण पाकिस्तान के दावों पर एक कड़ा जवाब माना जा रहा है.

    ये भी पढ़ें- इजरायल पर 1000 मिसाइलें दागने वाला था ईरान, फिर क्यों फेल हुआ खामेनेई का प्लान? देखें रिपोर्ट